Advertisement

सिद्धार्थ निगम-अवनीत कौर के म्यूजिक एलबम रिलीज, टॉप ट्रेंडिंग में मचा रहे धमाल

छोटे पर्दे के अलादीन यानी सिद्धार्थ निगम और रिट्स बदिआनी का म्यूजिक एलबम ‘चुप’ सॉन्ग 26 जनवरी को जब से रिलीज हुआ है तब से वो टॉप ट्रेडिंग रेस में है.

सिद्धार्थ निगम सिद्धार्थ निगम
जयदीप शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर के म्यूजिक एल्बम रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रहा है. दोनों ही एल्बम को फैन्स ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. दर्शकों से मिल रहे इस प्यार से सिद्धार्थ निगम काफी खुश हैं और आजतक से बात करते हुए सिद्धार्थ निगम ने कहा है कि मैं बेहद खुश हूं कि दर्शकों को मेरा सॉन्ग पसंद आ रहा है. अच्छा लगता है कि जब आपकी मेहनत सफल होती है और उसे दर्शकों का प्यार मिलता है. मैं उन सभी लोगों का और अपने फैन्स का आभारी हूं जिन्होंने इस गाने को इतना प्यार दिया.

Advertisement

जिस दिन सिद्धार्थ निगम का म्यूजिक एलबम ‘चुप’ रिलीज हुआ है उसी दिन अवनीत कौर का म्यूजिक एलबम ‘तेनु नी पता’ भी  रिलीज हुआ है. और खास बात ये है कि दोनों के सॉन्ग पंजाबी हैं. दोनों सॉन्ग इस वक्त टॉप ट्रेंडिंग की रेस में शामिल हैं और इस इत्तेफाक के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ निगम कहते हैं कि हमने अपने एलबम सॉन्ग की डेट बहुत पहले ही अनाउंस कर दी थी और मुझे वाकई पता नहीं था कि अवनीत का सॉन्ग भी उसी दिन रिलीज हो रहा है.

वीडियो देखें यहां- 

उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारा सॉन्ग रिलीज हो रहा है, अवनीत के सॉन्ग का भी उसी दिन आना तो मेरे लिए भी सरप्राइज था लेकिन मैं अवनीत को उनके सॉन्ग के लिए बधाई देना चाहता हूं, हांलाकि मैंने अभी तक अवनीत का सॉन्ग देखा नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि वो भी सॉन्ग काफी अच्छा होगा. तो एक तरह से हम दोनों के फैन्स के लिए काफी अच्छा हो गया कि दोनों का सॉन्ग एक साथ आया है और दोनों ही टॉप ट्रेडिंग में शामिल है.

Advertisement

चुप होता एक आहत दिल

अपने म्यूजिक एलबम ‘चुप’ के टाइटल के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ निगम ने बताया कि ‘जब किसी इंसान के दिल में बहुत ज्यादा दर्द भर जाता है तो वो रोता नहीं है बल्कि वो चुप हो जाता है और इस गाने का नाम चुप इसलिए रखा है कि लड़के को जब अपनी गर्लफ्रेंड की सच्चाई के बारे में पता चलता है तो वो उसे हजम नहीं कर पाता है और कुछ रिएक्ट भी नहीं कर पाता है और वो इतना ज्यादा हर्ट हो जाता है कि वो बस चुप हो जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement