'मैं साथ जाना चाहता था, उसने कहा खेत से आए हो आराम करो', अंतिम अरदास पर रो पड़े मूसेवाला के पिता

सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. मूसेवाला की अरदास में उनके पिता बलकौर सिंह काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने नम आंखों से अपने बेटे को याद किया. 

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या हुई थी सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या हुई थी
ललित शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • सिद्धू मुसेवाला को याद करके इमोशनल हुए पेरेंट्स
  • 29 मई को मनहूस मानते हैं सिंगर के पिता
  • सिंगर की मां बोलीं- सब कुछ खत्म हो गया

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. लेकिन अपने चाहनेवालों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. मूसेवाला की अरदास में उनके पिता बलकौर सिंह काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने नम आंखों से अपने बेटे को याद किया. 

सिद्धू मूसेवाला को पिता ने किया याद

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने लाडले बेटे के अंतिम अरदास के बाद कहा- मेरा बेटा एक साधारण सीधा-सादा बच्चा था. मेरे बेटे ने स्कूल जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाई, क्योंकि गांव से बस नहीं जाती थी. मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी और मेरे पास पैसा भी नहीं था. लेकिन उसने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया. 

Sidhu Moose Wala Antim Ardas: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में जुटी भारी भीड़, सिंगर को याद कर इमोशनल हुए फैंस 

29 मई को मनहूस मानते हैं सिद्धू मूसेवाला के पिता
सिंगर के पिता ने आगे कहा- मेरे बेटे ने जेब में कभी पर्स नहीं रखा था, जब भी पैसे की जरूरत होती थी तो मुझसे मांगता था. लेकिन पता नहीं कितनी मनहूस 29 तारीख आई. बता दें कि 29 मई को ही मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग करके उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी. ये दिन सिद्धू मूसेवाला के परिवार और फैंस के लिए हमेशा एक मनहूस और काला दिन रहेगा.  

Advertisement

हत्या के दिन बेटे के साथ जाना चाहते थे सिंगर के पिता लेकिन...
सिद्धू मूसेवाला पर जिस दिन हमला हुआ था उस दिन सिंगर के पिता भी उनके साथ जाना चाहते थे. इस बारे में जानकारी देते हुए मूसेवाला के पिता ने कहा- मैं भी उसके साथ जाना चाहता था, लेकिन मुझे वो साथ लेकर नहीं गया. उसने मुझसे कहा कि आप खेत से आये हो आराम करो.

जहीर इकबाल संग शादी की खबरों पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- रोका, मेहंदी सब... 

सिद्धू मूसेवाला के पिता की सोशल मीडिया यूजर्स से खास अपील
बेटे को नम आंखों से याद करते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा- मुझे आज भी नहीं पता कि उसका क्या कसूर था? मेरा बेटा हमेशा कहता था कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया. हमें कोई खतरा होता तो वो अकेले नहीं जाता. सोशल मीडिया पर बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. मेरी अपील है कि सोशल मीडिया पर उसके बारे में स्टोरी बढ़ा चढ़ा कर न दिखाओ. आप हर बात को खबर मत बनाओ.

बेटे की मौत से टूटीं सिंगर की मां

सिद्धू मुसेवाला की मां भी अपने बेटे की अंतिम अरदास पर काफी दुखी और इमोशनल दिखीं. सिंगर की मां चरण कौर ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा- 29 मई को मेरा सबकुछ खत्म हो गया, जिसने भी मेरे इस दुख में साथ दिया उसका धन्यवाद. आपने जो हौसला दिया उससे मुझे हिम्मत मिली है. मेरी कोशिश है कि सिद्धू को मैं आपके बीच जिंदा रखने की कोशिश करूंगी. 

Advertisement

सिंगर के मर्डर केस की जांच जारी
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस की पुलिस जांच कर रही है. पंजाब पुलिस ने सिद्धू की हत्या मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. सिद्धू के मर्डर की सुपारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाड़ा में बैठकर दी थी. सिद्धू मौत केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया है. सिद्धू के पिता ने इस केस की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement