Advertisement

पंजाबी सिंगर्स को गैंगस्टर्स का खौफ! 3 साल पहले भी Sidhu Moose Wala को मिली थी धमकी, मीका का शॉकिंग खुलासा

मीका सिंह ने पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सच को उजागर किया है. सिद्धू मूसेवाला ने मीका को 3 साल पहले उन्हें गैंगस्टर्स से धमकियां मिलने की बात बताई थी. मीका ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू मूसेवाला ही नहीं, पंजाब के कई सिंगर्स गैंगस्टर्स से अपनी जान का खतरा महसूस करते हैं.

मीका सिंह- सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह- सिद्धू मूसेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • मीका सिंह के करीबी थे सिद्धू मूसेवाला
  • सोशल मीडिया पर सिद्धू की आखिरी फोटो वायरल
  • इमोशनल हुए सिद्धू के फैंस

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पंजाबी इंडस्ट्री को सोच में डाल दिया है. 29 मई को जिस तरह से सिंगर का कत्लेआम हुआ, उसने पंजाब में सिंगर्स की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. सिद्धू की मौत की वारदात रविवार को अंजाम दी गई, लेकिन उनकी जान पर सालों पहले से खतरा बना हुआ था. इसके बारे में सिद्धू मूसेवाला ने सिंगर मीका सिंह को बताया था.

Advertisement

मीका सिंह का बड़ा बयान

सिद्धू मूसेवाला ने मीका को बताया था कि 3 साल पहले से उन्हें गैंगस्टर्स जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. मीका ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू ही नहीं, पंजाब के कई सिंगर्स गैंगस्टर्स से अपनी जान का खतरा महसूस करते हैं. मीका कहते हैं- पंजाब में सिंगर्स को अक्सर  गैंगस्टर्स से धमकियां मिलती हैं. मुझे याद है परमिश वर्मा, गिप्पी ग्रेवाल...यहां तक कि सिद्धू  मूसेवाला ने मुझे 3 साल पहले बताया था कि उन्हें ऐसी धमकियां मिली हैं. 

'सलमान खान को मारेंगे, करेंगे तो पता लग जायेगा', जब पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

मीका सिंह के तीखे बोल

''कई सारे सिंगर्स खुद को बचाने के लिए गैंगस्टर्स को पैसा देते हैं. उभरते सिंगर्स को भी ऐसी धमकियां मिलती हैं. गैंगस्टर्स को पता है कि वो कई सारे शोज से अच्छा पैसा कमा लेते हैं.'' राज्य की कानून व्यवस्था पर निराशा जताते हुए मीका सिंह ने कहा- सिद्धू मूसेवाला गुंडा नहीं था. वो ऐसा इंसान नहीं था जो पीता हो और दूसरों को तंग करता हो. वो बस एक सिंगर था जिसने अपने गानों के साथ नाम बनाया था. इसलिए ऐसे अच्छे लड़के और सेलेब्रिटी के साथ अगर ऐसा होता है तो ये पूरा जानवर वाला तरीका है.

Advertisement

स्लीपिंग डिसऑर्डर से परेशान थे Aryan Khan, लेने लगे गांजा, दोस्त के कहने पर ली चरस, NCB की चार्जशीट में दावा

मीका सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में सिद्धू मूसेवाला संग अपनी आखिरी बातचीत को याद किया. सिंगर ने कहा- पिछले हफ्ते सिद्धू मुंबई आए थे. मैंने उन्हें कार ऑफर की थी घूमने के लिए, सिद्धू ने मुझे कहा था- पाजी, यहां तो सिक्योरिटी गार्ड के बिना घूमने में कोई दिक्कत ही नहीं लगती. कोई घूर कर नहीं देखता, टेंशन ही नहीं. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर सेलेब्स और फैंस लगातार दुख जता रहे  हैं.

सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच भले ही नहीं रहे, पर अपने गानों के जरिए वो हमेशा फैंस की यादों में जिंदा रहेंगे.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement