Advertisement

Sidhu Moose Wala Hit Songs: सिद्धू मूसेवाला के वो हिट गाने जिन्होंने सिंगर को बनाया सुपरस्टार

सिद्धू मूसेवाला की गायकी और गानों के फैंस दीवाने थे. उन्होंने साल 2016 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने काफी फेमस हैं. सिद्धू अपने गानों में बंदूकों के बारे में गाने के लिए जाने जाते थे. कई बार उनके गानों पर विवाद भी हुआ, लेकिन फैंस तो उनके स्टाइल और स्वैग पर हर बार अपना दिल हार जाते थे. 

सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • फेमस सिंगर थे सिद्धू मूसेवाला
  • सिंगर की गोली मारकर हत्या

पंजाब से निकलकर दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई सदमे में है. महज 28 साल की उम्र में एक टैलेंटेड सिंगर का यूं इस दुनिया को अलविदा कह देना बेहद दिल दुखाने वाला है. मूसेवाला की मौत से देशभर में गम का माहौल है. सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन में घूम रहे हैं. 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला ने कई हिट गानों को दी आवाज

सिद्धू मूसेवाला की गायकी और गानों के फैंस दीवाने थे. उन्होंने साल 2016 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने काफी फेमस हैं. सिद्धू अपने गानों में बंदूकों के बारे में गाने के लिए जाने जाते थे. कई बार उनके गानों पर विवाद भी हुआ, लेकिन फैंस तो उनके स्टाइल और स्वैग पर हर बार अपना दिल हार जाते थे. 

सिंगर के करियर का पहला गाना “G Wagon” था. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2017 में आए  गाने  “So High” से मिली. इस गाने को सिंगर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जो काफी फेमस हुआ था. 

साल 2018 में सिद्धू मूसेवाला ने अपनी पहली म्यूजिक एल्बम PBX 1 रिलीज की थी और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिद्धू मूसेवाला भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके गाने हमेशा लोगों की जुबां पर रहेंगे.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में Mika Singh, बोले- शर्म आती है... 

आइए आपको सुनाते हैं सिद्धू मूसेवाला के कुछ फेमस गाने....

1. सो हाई ( So High)


2. जस्ट लिसेन (Just Listen) 

 

'...मुझे गलत मत समझो', Sidhu Moosewala की मौत के बाद आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल 


3. फेमस (  Famous)

4. जट्टा दा मुकाबला (Jatt Da Muqabala)

5. बैड फैला (Badfella)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement