
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का 31 मई की दोपहर अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान दूर-दूर से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे. माता-पिता सदमे में हैं. 28 साल के बेटे को अंतिम विदाई देते हुए परिवार वालों ने एकदम दूल्हे की तरह सजाया था. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई इमोशनल वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.
अस्पताल में भर्ती फैन
अब खबर आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला के एक फैन ने सुसाइड करने की कोशिश की है. सिद्धू मूसेवाला के वह बहुत बड़े फैन थे. फैन की पहचान अवतार सिंह (19) निवासी गांव जंडपुर मोहाली के रूप में हुई है. उसने 10वीं कक्षा की बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उसने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसे इलाज के लिए फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है. लड़के के माता-पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. बताया जा रहा है अवतार सिंह मूसेवाला का बहुत बड़ा फैन है. वह सिद्धू मूसेवाला के गाने सुनता था और उन्हीं के नाम की टी-शर्ट पहनता था.
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार (30 मई) रात पोस्टमार्टम हुआ और मंगलवार (31 मई) दोपहर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. पंजीब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत सभी के लिए बेहद ही शॉकिंग रही. 28 साल के बेटे को अलविदा कहते हुए दोनों ही माता-पिता का बुरा हाल रहा. परिवाल वाले और फैन्स भी सदमे में हैं. किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं रहे.
सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके करीबियों और फैन्स को झटका लगा है. पूरी बॉलीवुड-पंजाबी इंडस्ट्री उनके जाने का शोक मना रही है. सिद्धू मूसेवाला के जाने से मां पिता पर क्या बीती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आखिरी विदाई से पहले भी मूसेवाला के पिता बेटे का माथा चूमते, उसकी मूंछों को ताव देते नजर आए. मां बेटे को निहारती रही. किसे पता था, बुढ़ापे में मां जिस बेटे के सिर सेहरा सजा देखना चाहती थी. उसे अपनी आंखों के सामने कफन में लिपटा हुआ देखेगी.