
फिल्म रैप में रविवार को सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बज रहा. इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वहीं फिल्म एम्पुरान को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर मोहनलाल ने माफी मांगी है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या खास हुआ.
Sikandar Review: ना दमदार कहानी, ना फैन्स को खुश करने वाला एंटरटेनमेंट, ईदी देने में फेल हुए सलमान
'सिकंदर' रिलीज हो गई है. मगर फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की तरफ से अच्छा रिव्यू नहीं मिला है. 'सिकंदर' की राइटिंग बुरी है. सत्यराज जैसे दमदार एक्टर, सलमान जैसे सुपरस्टार, गजनी-हॉलिडे के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास और तमाम कास्ट-क्रू की शक्तियों का एक साथ गलत इस्तेमाल हुआ है. सलमान अपने फैंस को ईदी देने में फेल हो गए हैं.
'एम्पुरान' पर विवाद, फिल्म से हटेंगे दंगों के सीन, मोहनलाल ने फैंस से मांगी माफी
फिल्म एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. लेकिन फिल्म में दिखाए गए दंगों के सीन्स पर टेंशन बढ़ती जा रही है. मूवी में 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र हुआ है. उनसे जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए हैं. विवाद को बढ़ता देख फिल्म के हीरो मोहनलाल ने रिएक्ट किया है. मलयालम सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी है.
हाथ जोड़कर फिर रणवीर ने मांगी माफी, बोले- फुल स्टॉप लगा था, मगर आ रहा हूं वापस
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट को रीस्टार्ट किया है. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. रणवीर ने अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर इस नई जर्नी की शुरुआत की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, 'मुझे प्यार करने वालों को थैंक्यू, इस यूनिवर्स का थैंक्यू. एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है, पुनर्जन्म.'
कजिन की शादी में पति अभिषेक संग ऐश्वर्या ने दिए पोज, आराध्या भी दिखीं साथ, Photos
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट होती है. गुडन्यूज ये है कि कपल की नई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. हाल ही में अभिषेक-ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ देखा गया. तीनों ऐश्वर्या के कजिन की शादी में शामिल हुए थे. इंटरनेट पर वेडिंग फंक्शन से कपल की बेटी संग फोटो सामने आई है. तीनों फैमिली मेंबर्स संग ग्रुप में पोज दे रहे हैं.
शादी के 11 महीने बाद मां बनने वाली हैं गोविंदा की भांजी? भाई कृष्णा बोले- अब नन्हा-मुन्ना...
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई थी. आरती की शादी को 11 महीने हो चुके हैं. फैंस अब ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आरती कब गुडन्यूज देंगी. कृष्णा अभिषेक को भी अब अपने भांजे या भांजी का इंतजार है. कृष्णा ने मीडिया के सामने बहन आरती से गुडन्यूज देने की रिक्वेस्ट की.
कौन हैं 'तारक मेहता...' शो की नई 'दयाबेन', 6 साल बाद दिशा वकानी को करेंगी रिप्लेस?
रिपोर्ट्स हैं कि 'तारक मेहता...' शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है. बता दें कि शो में पहले दयाबेन का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया था. नई दयाबेन की कास्टिंग की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काजल पिसल की दयाबेन के लुक में फोटो वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि असित मोदी ने काजल पिसल को नई दयाबेन के रोल में फाइनल कर लिया है.