Advertisement

मौत से पहले जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे सिद्धू मूसेवाला, रिलीज को तैयार था गाना

सिद्धू के साथ जून में गाना रिलीज करने की प्लानिंग थी, हम बिल्कुल देसी पंजाबी अंदाज में जन्मदिन भी सेलिब्रेट करने की प्लानिंग में थे. सिंगर-कम्पोजर सलीम मर्चेंट ने सिद्धू मूसेवाला को याद किया और बताया 11 जून को उनके जन्मदिन की क्या प्लानिंग की थी.

Salim merchant Salim merchant
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • सलीम मर्चेंट ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद
  • जून में होने वाला था गाना रिलीज
  • बताई बर्थ-डे प्लानिंग

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला की मौत से हर कोई सदमें में है. यकीन करना मुश्किल है कि एक ऐसी दमदार शख्सियत इस तरह से दुनिया छोड़ के जा सकती है. कला और कलाकार की कोई सीमा नहीं होती ये इसी बात से साबित होता है कि सिनेमा जगत का हर कलाकार उन्हें याद कर दुखी हो रहा है. हर कोई उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहा है, और अपने अपने तरह के माध्यमों से साझा कर रहा है. सिंगर-कम्पोजर सलीम मर्चेंट ने भी सिद्धू मूसेवाला को याद किया और अपनी यादें लोगों से साझा की. 

Advertisement

सिंगर ने बताई सिद्धू के जन्मदिन की प्लानिंग
सलीम ने सिद्धू की मौत पर दुख जताते हुए सलीम नें बताया कि सिंगर की अपने जन्मदिन पर कुछ खास प्लानिंग थी. गौरतलब है कि सिद्धू का जन्मदिन 11 जून को आता है, इस बार वे 29 साल के हो जाते. इस मौके पर वो एक नया गाना लेकर आने वाले थे. उन्होंने प्लानिंग की थी कि जल्द ही वे इस गाने का पोस्टर रिलीज करें. लेकिन उससे पहले ही ऐसी घटना हो गई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. सिद्धू मूसेवाला की प्लानिंग थी कि वो इस बार अपना बर्थ-डे देसी पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट करेंगे.

TV पर जस्सी बनकर बनाई पहचान, अब 17 साल बड़े आमिर खान की मां बनकर फैंस के दिल जीतेंगी मोना सिंह?
 

सिद्धू एक अनमोल रत्न- सलीम 
सलीम मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सिद्धू को याद किया और तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी कि वे दोनों जल्द ही एक गाना रिलीज करने वाले थे. सलीम ने लिखा- मैं शॉक्ड हूं और दुखी हूं जानकर कि अब सिद्धू इस दुनिया में नहीं है. हम जल्द ही एक गाना रिलीज करने वाले थे. ये अविश्वसनीय है. इस पोस्ट पर कई सिंगर्स ने कमेंट कर सिद्धू की आत्मा की शांति की दुआ की. सलीम ने बताया कि सिद्धू एक बहुत ही प्यार से बोलने वाले इज्जतदार व्यक्ति थे. मैंने एक ठेठ पंजाबी गाना कम्पोज किया था, जिसके बाद मुझे भरोसा हो गया था कि सिद्धू ही इस गाने को अच्छे से गा सकते हैं. 

Advertisement
सलीम मर्चेंट सिद्धू मूसेवाला

Sidhu Moose Wala की मौत से दुखी AP Dhillon, पोस्ट में शेयर किया पंजाबी सिंंगर्स की मुश्किल जिंदगी का कड़वा सच
 

जून में सिद्धू के गाने की रिलीज होने की उम्मीद
सलीम मर्चेंट ने कहा कि हम ये गाना पिछले साल अक्टूबर में ही रिलीज करने वाले थे, लेकिन सिद्धू चुनाव में बिजी हो गए और इसकी रिलीज ठप हो गई. फिर हमने इसे जून में रिलीज करने का फैसला किया लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement