Advertisement

जानी और बी प्राक संग नजर आएंगे सोनू ठुकराल, पंजाबी म्यूजिक एल्बम का ऐलान

मशहूर पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल बहुत जल्द ही बी प्राक और जानी के साथ देसी मेलोडीज के एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आएंगे. उनका कहना है, 'जानी और बी प्राक के साथ मेरा नया म्यूजिक एल्बम इतिहास रचेगा.'

जानी और बी प्राक के साथ सोनू ठुकराल जानी और बी प्राक के साथ सोनू ठुकराल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

मशहूर पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल बहुत जल्द ही बी प्राक और जानी के साथ देसी मेलोडीज के एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आएंगे. स्टेलर म्यूजिक ब्रांड, देसी मेलोडीज ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें निर्माता सहित पूरी कास्ट टीम सोशल मीडिया पर धूम मचाने के लिए काफी उत्साहित है. 

इंडस्ट्री के लिए यह पहली बार नहीं है, जब तीनों सुपरहिट सिंगर्स एक साथ एक एल्बम में काम कर रहे हो. तीनों ने पहले भी कई सुपरहिट प्रोजेक्ट्स में अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है. इस मशहूर तिकड़ी का जलवा पसंदीदा पंजाबी गानों की लिस्ट में टॉप पर है. अब एक बार फिर अपने अंदाज़ में तीनों लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement

कौन हैं सोनू ठुकराल

बचपन से सोनू का संगीत के प्रति रुचि रहा है, जिसके चलते उन्हें शुरू से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक पहचान बनाने की प्रेरणा मिली. सोनू ने सबसे पहले शो और प्लेबैक सिंगिंग में परफॉर्म करना शुरू किया. धीरे-धीरे अपनी सफलता की राह पर चलते हुए उन्हें हिना खान समेत कई अन्य बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला. 

इतना ही नहीं पंजाबी गानों के साथ-साथ हिंदी गानों में भी सोनू ने महारत हासिल कर ली है, जिसमें उनकी बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक इंटरव्यू में सोनू अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, 'पंजाबी गाने दुनिया के हर कोने में पसंद किए जाते हैं, अब जानी और बी प्राक के साथ मेरा नया म्यूजिक एल्बम इतिहास रचेगा.' 

जानी-मानी म्यूजिक कंपनी देसी मेलोडीज के बैनर तले सोनू ठुकराल, जानी और बी प्राक की तिकड़ी देखना बेहद दिलचस्प होगा. देसी मेलोडीज की बात करें, तो उन्होंने 'फिलहाल', 'कोका', 'कुछ भी हो जाए' और 'टोड दा ए दिल' जैसे सुपरहिट म्यूजिक एल्बम रिलीज किए हैं. देसी मेलोडीज़ ने दुनिया भर में पंजाबी संगीत को बढ़ावा देने की कोशिश की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement