Advertisement

बेटी की सगाई पर Smriti Irani ने दिखाया 'सास' वाला रूप, होने वाले दामाद का 'वॉर्निंग' के साथ किया स्वागत

स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी को लेकर नई खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है कि उनकी बेटी की इंगेजमेंट हो गई है. स्मृति ने होने वेले दामाद और बेटी शैनेल की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई
  • स्मृति ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी अपने पॉलिटिकल वर्क से अलग पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने जुबीन ईरानी से शादी की है और उनके 2 बच्चे हैं. बेटे का नाम जोर ईरानी है. वहीं बेटी का नाम जोइश ईरानी है. स्मृति ईरानी के पति जुबीन को पहली शादी से भी एक बेटी है जिसका नाम शैनेल है. अब स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी शैनेल को लेकर नई खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है कि उनकी बेटी की इंगेजमेंट हो गई है. स्मृति ने होने वेले दामाद और बेटी शैनेल की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

स्मृति ने सुनाई खुशखबरी

स्मृति द्वारा शेयर की गई फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे शैनेल के बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला घुटने के बल बैठकर शैनेल को एंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में शैनेल और अर्जुन रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर बेहद क्यूट है.

 

स्मृति ने दोनों न्यू कपल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ये पोस्ट उस शख्स के लिए जिसने हम लोगों का दिल ले लिया है. हमारे पागलों से भरे परिवार में आपका स्वागत है. आपको एक फादर इन लॉ के तौर पर एक क्रेजी शख्स से मुलाकात करनी पड़ेगी. आपको मेरी ओर से ऑफिशियल वार्निंग. गॉड ब्लेस. @shanelleirani ❤️#newbeginnings 💌

Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो 

Advertisement

मिल रहीं बधाइयां

बता दें कि स्मृति ईरानी द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद से ही बधाइयों का सिलसिला मिलना शुरू हो गया है. एक्ट्रेस मौनी रॉय, प्रोड्यूसर एकता कपूर और दिव्या सेथ शाह जैसे सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. स्मृति की खास दोस्क एकता कपूर भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं. स्मृति ईरानी की बात करें तो वे वुमन और चाइल्ड डेवलप्मेंट यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement