Advertisement

Film wrap: जहीर की हुईं सोनाक्षी? BB के बोरिंग एपिसोड में अनिल कपूर ने डाली जान

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अबतक ये तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों की शादी हो चुकी है या नहीं.

शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में क्लियर कहा कि 23 जून को शादी नहीं, बल्कि वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है. फैन्स कन्फ्यूज हैं कि सोनाक्षी और जहीर शादी के बंधन में बंध चुके हैं या नहीं. इसके अलावा हम सबका फेवरेट शो बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है. अनिल कपूर ने पहली बार में ही अपने होस्टिंग स्टाइल से इंप्रेस किया, लेकिन फिर भी सलमान खान की कमी काफी खली.

Advertisement

Exclusive: कौन हैं एल्विश यादव? यूट्यूबर पर भड़के बॉक्सर नीरज गोयत, विजेंद्र सिंह के अपमान का दिया जवाब
बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्पोर्ट्समैन नीरज गोयत ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह का अपमान किया था. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा विवाद.

Ms से Mrs बनीं सोनाक्षी, जहीर से हुई शादी? शत्रुघ्न सिन्हा बोले- 23 जून को तो...
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अबतक ये तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों की शादी हो चुकी है या नहीं. 

'महाराज' रिव्यू: एक दिलचस्प कहानी से अन्याय करती है फिल्म, जयदीप ही हैं ठीक, जुनैद खान का डेब्यू है फीका
फिल्म की राइटिंग बिल्कुल तितर-बितर हो, तब भी कई बार एक्टर्स का काम आपका ध्यान बांधे रखता है. ‘महाराज’ की चौथी चूक यहीं पर है. महाराज जादूनाथ का रोल कर रहे जयदीप अहलावत ही थोड़ा ध्यान बांध पाते हैं, लेकिन राइटिंग ने उनके किरदार को भी चकमा दिया है. 

Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Premiere Review: बोरिंग एपिसोड में अनिल कपूर के 'झकास स्टाइल' ने डाली जान, पहले दिन छा गई 'गांव की छोरी' शिवानी
Bigg Boss OTT 3 Review: इंतजार खत्म हुआ...हम सबका फेवरेट शो बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है. अनिल कपूर ने पहली बार में ही अपने होस्टिंग स्टाइल से इंप्रेस किया, लेकिन फिर भी सलमान खान की कमी काफी खली. शो में गांव की छोरी शिवानी ने आते ही तहलका मचा दिया. एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया का एटीट्यूड उनके किसी काम नहीं आया. जानिए कैसा रहा बिग बॉस का प्रीमियर एपिसोड?

BB OTT: तहलका मचाएगा हरियाणा का बॉक्सर, डाइट-स्ट्रैटिजी पर की बात, 'कोई अटैक करेगा तो....'
बिग बॉस ओटीटी 3 में बॉक्सर नीरज गोयत की एंट्री हुई है. शो में जाने से पहले नीरज ने फिटनेस, डाइट और बिग बॉस हाउस में जाने के अपने फैसले पर बात की. उन्होंने एल्विश यादव पर तंज कसा. जानें और क्या कुछ उन्होंने कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement