Advertisement

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को दी गई गालियां, एक युवक गिरफ्तार

अब सोनाक्षी सिन्हा इसका नया शिकार हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कई तरह के भद्दे कमेंट किए गए थे. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सोनाक्षी साइबर बुलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोलिंग काफी आम बात है. लेकिन कब ये ट्रोलिंग निजी हमले में बदल जाती है, ये पता भी नहीं चलता. इसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं बॉलीवुड सेलेब्स जिन्हें कई मौकौं पर ट्रोल किया जाता है.

सोनाक्षी की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

अब सोनाक्षी सिन्हा इसका नया शिकार हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कई तरह के भद्दे कमेंट किए गए थे. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सोनाक्षी साइबर बुलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही हैं. उस अभियान के तहत वे लोगों से भी अपील करती हैं कि आगे आकर बताएं उन्हें कब और किसने ट्रोल किया. एक्ट्रेस की उस मुहिम को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए.

Advertisement

लेकिन उस पोस्ट पर भी एक युवक ने बॉलीवुड सेलेब्से के खिलाफ खूब भड़ास निकाली. विरोध के नाम पर घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया. अब जब सोनाक्षी ने ये सब देखा उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और औरंगाबाद से शशिकांत गुलाब जाधव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक के खिलाफ IPC और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोनाक्षी की नई मुहिम

वहीं सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो उन्होंने साइबर बुलिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. 'अब बस' नाम से उन्होंने एक अभियान शुरू किया है. उस अभियान को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. अब सोनाक्षी का इस अभियान को शुरू करना लाजिमी है क्योंकि वे लंबे समय से ट्रोल भी की गई हैं और कई बार साइबर बुलिंग का भी शिकार हुई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement