Advertisement

Film Wrap: दूसरे धर्म में शादी करने पर एक्ट्रेस को मिली नफरत, घर पर मिली ऑस्कर विनिंग एक्टर की लाश

फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दूसरे धर्म में शादी करने पर लोगों ने एक्ट्रेसेज को खूब नफरत दी. इस पर प्रियामणि और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ने ही बात की है. प्रियामणि ने बताया कि लोग आज भी उनसे कहते हैं कि उनके बच्चे होंगे तो ISIS में शामिल हो जाएंगे.

फिल्म रैप: प्रियामणि, जीन हैकमैन फिल्म रैप: प्रियामणि, जीन हैकमैन
aajtak.in
  • नई दिल्लीफिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दूसरे धर्म में शादी करने पर लोगों ने एक्ट्रेसेज को खूब नफरत दी. इस पर प्रियामणि और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ने ही बात की है. प्रियामणि ने बताया कि लोग आज भी उनसे कहते हैं कि उनके ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्म रैप में पढ़ें आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दूसरे धर्म में शादी करने पर लोगों ने एक्ट्रेसेज को खूब नफरत दी. इस पर प्रियामणि और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ने ही बात की है. प्रियामणि ने बताया कि लोग आज भी उनसे कहते हैं कि उनके बच्चे होंगे तो ISIS में शामिल हो जाएंगे. वहीं सोनाक्षी ने तो अपनी शादी के दिन इंस्टा हैंडल के पोस्ट में कमेंट सेक्शन को ही ऑफ कर दिया था. वहीं हॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर आई. जाने-माने ऑस्कर विनर एक्टर Gene Hackman की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 95 साल के एक्टर को उनकी 63 साल की पत्नी Betsy Arakawa और डॉग के साथ अपने घर में मृत पाया गया. 

Advertisement

जहीर संग शादी के बाद क्यों नहीं बदला धर्म? सोनाक्षी बोलीं- सवाल ही पैदा नहीं होता

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल डेटिंग के बाद जून 2024 में शादी की थी. उनकी इंटरफेथ मैरिज में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. दोनों के अलग धर्मों से होने के कारण ये शादी चर्चा में रही थी. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके और जहीर के बीच धर्म को लेकर बात नहीं होती.

'ISIS में शाम‍िल होंगे बच्चे', एक्ट्रेस बोली जब दूसरे धर्म में रचाई शादी तो मिली नफरत

साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि ने 2017 में डायरेक्टर मुस्तफा राज से इंटीमेट तरीके से इंटरफेथ मैरिज की थी. कपल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है. इसकी वजह है उनका अलग-अलग धर्म का होने की वजह से हेट का मिलना. फिल्म फेयर से प्रियामणि ने इस बारे में बात की और बताया कि लोग किस तरह उनके पीछे पड़े रहते हैं.   

Advertisement

घर पर म‍िली ऑस्कर विनर एक्टर की लाश, पत्नी की भी हुई मौत, पुल‍िस कर रही जांच 

हॉलीवुड के जाने-माने ऑस्कर विनर एक्टर Gene Hackman की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 95 साल के एक्टर को उनकी 63 साल की पत्नी Betsy Arakawa और डॉग के साथ बुधवार दोपहर अपने न्यू मेक्सिको स्थित घर में मृत पाया गया. न्यू मेक्सिको के सांता फे के काउंटी शेरिफ एडेन मेंडोज ने अपने बयान में ये जानकारी दी है. पुलिस जीन और उनकी पत्नी की मौत के मामले की जांच कर रही है.

हर लड़ाई के बाद डायमंड मांगती थीं धनश्री? जब चहल ने किया दावा, मिला था ये जवाब

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के अलग होने के चर्चे काफी वक्त से हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसपर चुप्पी साधी हुई है. इस बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल छाया हुआ है. ये उस वक्त का वीडियो है जब धनश्री रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 में कंटेस्टेंट थीं.

Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर', सलमान खान की फिल्म का टीजर रिलीज, करेंगे धमाल

लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सलमान खान राऊडी अवतार में नजर आने वाले हैं. टशन दिखाने के साथ-साथ सलमान को एक्शन करते भी देखा जाएगा. फिल्म 'सिकंदर' का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि ईद पर भाईजान जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement