Advertisement

Film wrap: सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, 'पुष्पा 2' हादसे पर सख्त तेलंगाना सीएम

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े सभी विवादों को खत्म करने की मांग की है. शत्रुघ्न ने सीधे शब्दों में कह दिया कि सबने अपने-अपने जवाब में बहुत कुछ कह दिया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. कपल एक बेबी के पेरेंट्स हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े सभी विवादों को खत्म करने की मांग की है. शत्रुघ्न ने सीधे शब्दों में कह दिया कि सबने अपने-अपने जवाब में बहुत कुछ कह दिया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. कपल एक बेबी के पेरेंट्स हैं.

Advertisement

31 की उम्र में एक्टर ने खरीदा था पहला घर, सैफ अली खान से कनेक्शन, बेहद है आलीशान
एक्टर सुंधाशु पांडे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 'अनुपमा' शो में वनराज का रोल प्ले करके वो घर-घर में फेमस हो गए. 

'कुछ और कहने की जरूरत है?', सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी
एक्टर पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े सभी विवादों को खत्म करने की मांग की है. शत्रुघ्न ने सीधे शब्दों में कह दिया कि सबने अपने-अपने जवाब में बहुत कुछ कह दिया है. अब हमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

5वीं बार पापा बनेगा यूट्यूबर, दोबारा प्रेग्नेंट हुई पहली पत्नी? बोलीं- मेरी गोदभराई है...
यूट्यूबर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहती है. खासतौर पर उनकी तीसरी शादी और पत्नियों की प्रेग्नेंसी.

Advertisement

6 साल छोटे पति संग रिश्ता निभाने में हुई परेशानी? गौहर बोलीं- कई डिमांड्स होती हैं...
एक्ट्रेस गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. कपल एक बेबी के पेरेंट्स हैं. जैद गौहर से उम्र में 6 साल छोटे हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल है. 

'पुष्पा 2' हादसे पर सख्त तेलंगाना सीएम, तेलुगू इंडस्ट्री से बोले 'नहीं होंगे बेनिफिट शोज, फैन्स को कंट्रोल करें एक्टर'
तेलंगाना में फिल्म शोज के टाइमिंग और टिकट दाम सरकार ने तय किए हैं. लेकिन 'पुष्पा 2' के लिए रिलीज से एक दिन पहले स्पेशल प्रीमियर शोज की इजाजत दी गई थी.

करोड़पति यूट्यूबर संग TV की ये हसीना, रिश्ता कंफर्म! शादी में आएंगे केवल 30 लोग
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं. इनके पॉडकास्ट पर कई बड़े सेलिब्रिटीज आ चुके हैं. पर पिछले कुछ समय से ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement