Advertisement

Film wrap: शादी के 6 दिन बाद पति जहीर संग हॉस्पिटल क्यों पहुंचीं सोनाक्षी? कारगिल युद्ध का हिस्सा थे नाना पाटेकर

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 हफ्ता भी नहीं गुजरा है और हाल ही में कपल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर देखा गया.

सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनाक्षी-जहीर को यूं अचानक अस्पताल पहुंचने को लेकर फैंस अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इसके अलावा नाना पाटेकर ने कारगिल के युद्ध के दौरान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. 

Kalki 2898 AD में कमल हासन को मिला कम स्क्रीन टाइम, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी मेरा...
एक इंटरव्यू में कमल हासन ने 'कल्कि 2898 एडी' में अपने करिदार को लेकर बात की. कम स्क्रीन टाइम को लेकर उन्होंने कहा- 'कल्कि 2898 एडी' में मैंने एक छोटी सी भूमिका निभाई हैं. जो केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देती है. फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है. 

Advertisement

'पंचायत' के विधायक जी को पंकज त्रिपाठी का दो टूक जवाब, बोले- वो कुछ कहें, फर्क नहीं पड़ता
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' आ रही है. इसके प्रमोशन्स के लिए पंकज त्रिपाठी बिजी हैं. पंकज झा के इस कॉमेंट पर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा- मैंने कभी अपने स्ट्रगल को रोमैंटिसाइज नहीं किया. 

शादी के 6 दिन बाद पति जहीर संग हॉस्पिटल क्यों पहुंचीं सोनाक्षी? सामने आई वजह
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 हफ्ता भी नहीं गुजरा है और हाल ही में कपल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर देखा गया.

'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने..', अस्पताल से छुट्टी लेकर नाना पाटेकर ने शूट किया था सीन
'क्रांतिवीर' के क्लाइमेक्स में फांसी की सजा से पहले नाना का मोनोलॉग आज भी जनता को झकझोर देता है. 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने' लाइन से शुरू हुआ ये मोनोलॉग आज भी बहुत सारे दर्शकों को याद है. नाना हॉस्पिटल से उठकर ये सीन शूट करने पहुंचे थे. 

Advertisement

कारगिल युद्ध का हिस्सा थे नाना पाटेकर, बोले- 76 किलो वजन का गया था, 56 का वापस लौटा...
नाना पाटेकर ने कारगिल के युद्ध के दौरान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वो लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे. नाना पाटेकर ने 'द लल्लनटॉप' को दिए गए इंटरव्यू में 1999 में हुए कारगिल युद्ध की एक छोटी सी स्टोरी शेयर की है. 

OTT Release This Week: 'रौतू का राज' से लेकर 'शर्मा जी की बेटी' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
इस हफ्ते की फिल्में और वेब सीरीज ऐसी हैं जो वुमन एम्पावरमेंट पर खास फोकस रखती हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम, जी5, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये रिलीज हुई हैं. लिस्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement