Advertisement

Tribute to Sonali Phogat: सोनाली फोगाट का आखिरी गाना हुआ रिलीज, 'छोरी का नाम' पर बरस रहे व्यूज

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से पहले शूट हुआ उनका आखिरी गाना रिलीज हो चुका है. 'छोरी का नाम' टाइटल वाला ये गाना बेहद पॉपुलर हो रहा है और रिलीज के महज दो दिन के भीतर ही इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

'छोरी का नाम' गाने में सोनाली फोगाट (Photo : YouTube) 'छोरी का नाम' गाने में सोनाली फोगाट (Photo : YouTube)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आखिरी गाना रिलीज हो चुका है. 'छोरी का नाम' टाइटल वाले इस गाने को दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है और इस पर जमकर व्यूज बरस रहे हैं. ये गाना गोवा में उनकी मौत से पहले शूट हुआ था और गाने की शुरुआत में सोनाली फोगाट को ट्रिब्यूट भी दिया गया है.

Advertisement

गाने पर आ रहे लाखों व्यूज

सोनाली फोगाट के आखिरी गाने 'छोरी का नाम' गाने को YouTube पर लाखों बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 11.79 लाख व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में वह एक बड़ी अफसरनी का रोल अदा करती नजर आ रही हैं.

सालभर मेहनत की सोनाली ने

इस गाने की शुरुआत में सोनाली फोगाट को ट्रिब्यूट दिया गया है. इसमें बताया गया है कि इस गाने के लिए उन्होंने लगभग एक साल मेहनत की है. वीडियो के आखिर में सोनाली फोगाट के चुनावी रैली से लेकर अन्य कार्यक्रमों के फोटो-वीडियो को जगह दी गई है. वहीं उनके Bigg Boss के सफर को भी दिखाया गया है.

सोनाली फोगाट की गोवा में मौत

सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. ताजा जानकारी के मुताबिक इसकी जांच कर रही गोवा पुलिस ने उनके हिसार, रोहतक के बाद रविवार को गुरुग्राम की ग्रीन सोसायटी वाले फ्लैट नंबर 901 की भी तलाशी ली. पुलिस ने करीब 5 घंटे तक उनके फ्लैट की छानबीन की. इस मामले में सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप है.

Advertisement

गोवा पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि सोनाली को कोई नशीला पदार्थ दिया जा रहा है. एक और फुटेज सामने आया है जिसमें सोनाली को कही पर लेकर जाया जा रहा है, उस वीडियो में टिक टॉक स्टार की हालत काफी खराब दिख रही है. दावा है कि ये उनकी मौत से ठीक पहले का वीडियो है. जांच में सुधीर ने ये बात कबूल कर ली है कि सोनाली को ड्रग्स दिए गए थे. पुलिस ने इसी ड्रग्स थ्योरी पर आगे बढ़ते हुए सुधीर, उसके साथी सुखविंदर और ड्रग डीलर रामा को गिरफ्तार किया है. कर्ली क्लब का मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement