Advertisement

फिल्म के सेट पर बेहोश हुआ पॉपुलर एक्टर, 4 दिन बाद है शादी, क्या भारी पड़ी नो वॉटर डाइट?

बताया जा रहा है कि नागा शौर्या NS24 की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. इस दौरान अचानक सेट पर उनकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ी कि वो वहीं बेहोश हो गये. इसके बाद उन्हें बिना देरी किये हॉस्पिटल भी ले जाया गया. 4 दिन बाद वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

नागा शौर्या नागा शौर्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा शौर्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 20 नवंबर को एक्टर की शादी होने वाली है. ऐसे में उनके फैंस के लिये ये अपडेट बेहद शॉकिंग है. कहा जा रहा है कि शूटिंग के वक्त अचानक तबीयत बिगड़ने से नागा शौर्या सेट पर ही बेहोश हो गये. 

सेट पर बेहोश हुए नागा शौर्या  
बताया जा रहा है कि नागा शौर्या NS24 की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. इस दौरान अचानक सेट पर उनकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ी कि वो वहीं बेहोश हो गये. इसके बाद उन्हें बिना देरी किये हॉस्पिटल भी ले जाया गया. 4 दिन बाद वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में इस खबर ने फैंस और परिवार की टेंशन बढ़ा दी है. 

Advertisement

क्या है तबीयत बिगड़ने की वजह?
जानकारी के मुताबिक, नागा शौर्या अपनी फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन करते दिखेंगे. इसके लिये उन्हें खास ट्रेनिंग की जरूरत भी होगी. ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर नो वॉटर डाइट पर चल रहे थे. इसका मतलब ये है कि वो किसी तरह का लिक्विड नहीं ले रहे थे. शरीर में पानी की कमी होने की वजह से वो बेहोश हो गये. एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल में एक्टर का इलाज चल रहा है. वो नॉन लिक्विड डाइट पर होने के साथ-साथ जिम में घंटों पसीना भी बहाते थे. ताकि जल्द से जल्द सिक्स-पैक बना सके. फिलहाल नागा शौर्या की हेल्थ के बारे में यही जानकारी सामने आई. 

4 दिन बाद है शादी 
20 नवंबर को नागा शौर्या गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी संग शादी करके नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया पर अनुषा और नागा का वेडिंग कार्ड भी शेयर किया गया था. नागा शौर्या एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में जाने जाते हैं. 2011 में क्रिकेट, गर्ल्स एंड बीयर फिल्म से अपना करियर डेब्यू किया था. 

Advertisement

इसके बाद वो रुके नहीं और लगातार आगे बढ़ते चले गये. नागा शौर्या नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म Chandamama Kathalu में भी काम कर चुके हैं. उम्मीद है कि नागा शौर्या जल्द से ठीक होकर शादी एंजॉय करेंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement