Advertisement

जब 14 दिन बाद कोमा से उठा सीनियर एक्टर का बेटा, पेरेंट्स की बजाय स्टार विजय को पुकारा

नासर ने बताया कि 14 दिन तक कोमा में रहने के बाद जब उनका बेटा होश में आया तो उसने पेरेंट्स की बजाय पहले फिल्म स्टार विजय का नाम लिया था. विजय की फिल्मों से उनके बेटे को रिकवरी में बहुत मदद मिली.

नासर, थलपति विजय नासर, थलपति विजय
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है. सिर्फ साउथ ही नहीं, उत्तर भारत की हिंदी ऑडियंस भी विजय की फिल्में डबिंग के साथ खूब एन्जॉय करती है. अब फिल्में छोड़कर राजनीति में उतरने जा रहे विजय की फॉलोइंग का एक नया किस्सा, 'बाहुबली' एक्टर नासर ने शेयर किया है. 

नासर ने बताया कि विजय उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिन तक कोमा में रहने के बाद जब उनका बेटा होश में आया तो उसने पेरेंट्स की बजाय पहले फिल्म स्टार विजय का नाम लिया था. विजय की फिल्मों से उनके बेटे को रिकवरी में बहुत मदद मिली. 

Advertisement

नासर के बेटे का विजय कनेक्शन 
OMG शो पॉडकास्ट में नासर ने अपने बेटे नूरुल हसन फैजल के बारे में बात करते हुए विजय से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे विजय के बहुत बड़े फैन हैं और वो 'थेरी' एक्टर से मिलकर उनके लिए अपना प्रेम जता भी चुके हैं. 

एक बार उनके बेटे 14 दिन के लिए कोमा में थे. हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई. नासर ने कहा, 'वो 14 दिन तक होश में नहीं था, कोमा  में था और उसे इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया. जब वो उठा, उसने अम्मा (मां) या अप्पा (पिता) को आवाज नहीं दी. उसने कहा- विजय.

इस नाम का उसका एक दोस्त है, तो हम खुश हुए कि चलो उसकी याददाश्त तो ठीक है. लेकिन जब वो मिलने आया, तो मेरे बेटे ने उसे पहचाना ही नहीं. वो बिना रिएक्शन दिए देखता रहा.'  

Advertisement

नासर ने बताया कि इस बात से उनका परिवार कंफ्यूज था, उनकी पत्नी (जो साइकोलॉजिस्ट थीं ) को समझ आया कि उनका बेटा किस विजय की बात कर रहा है और उन्होंने उसे एक्टर विजय की फोटो दिखाई. नासर ने बताया कि थलपति विजय की तस्वीर देखकर उनके बेटे का चेहरा 'खिल उठा.' इसके बाद उन्होंने तय किया कि उसकी यादाश्त वापस लाने के लिए विजय की फिल्में और गाने दिखाने चाहिए. 

खुद हॉस्पिटल जाकर नासर के बेटे से मिले विजय 
'जब विजय को पता चला, उन्होंने पूछा कि क्या वो मेरे बेटे से मिल सकते हैं. जब हमने कहा कोई बात नहीं, तब भी उन्होंने जोर दिया. वो उससे एक बार नहीं कई बार मिले. वो उसके साथ वक्त बिताते थे, और उन्होंने उसे एक उकेलेले (एक वाद्य यंत्र) भी गिफ्ट किया  क्योंकि उन्हें पता था कि वो गिटार बजाता है. तो यकीनन, मेरे जीवन में उनका बहुत बड़ा रोल है... मेरे फैजल की जिंदगी में.' नासर ने बताया.  

विजय की बात करें तो वो आखिरी बार वेंकट प्रभु की फिल्म 'GOAT' में नजर आए थे. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाई थी और अब इसके जरिए पॉलिटिक्स में बड़ा रोल निभाने जा रहे हैं. विजय जल्द ही एच. विनोद की फिल्म में नजर आएंगे जो राजनीति में उतरने से पहले उनकी आखिरी रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement