Advertisement

काशी का मेकओवर देख खुश एक्टर, PM मोदी को किया सलाम, लिखा- भगवान आपका भला करे

जाने माने एक्टर विशाल ने काशी का दौरा किया. काशी का कायाकल्प देख वह काफी खुश हैं. एक्टर ने पीएम मोदी की तारीफ की है. विशाल ने काशी के मंदिरों को और अद्भुत बनाने और धर्म की नगरी का कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी को सलाम किया है. विशाल के ट्वीट पर पीएम का भी जवाब आया है.

विशाल-पीएम मोदी विशाल-पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद जब नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब काशी को रेनोवेट करना उनका अहम लक्ष्य था. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने वादे को पूरा किया और काशी की काया ही पलटकर रख दी. पिछले 8 सालों में काशी का मेकओवर ऐसा हुआ कि इसे देखने वाले हैरान हैं. साउथ एक्टर विशाल भी महादेव की नगरी काशी का ये कायाकल्प देख खुशी से गदगद हैं. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी की तारीफ भी की है.

Advertisement

विशाल ने की पीएम की तारीफ
विशाल ने ट्वीट कर लिखा- प्यारे मोदी जी, मैंने काशी का दौरा किया. वहां पर दर्शन/पूजा शानदार रही. गंगा नदी के पवित्र पानी को छुआ. वहां के मंदिरों को रेनोवेट कर आपने जो ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उसके लिए भगवान आपका भला करे. अब वे पहले से ज्यादा अद्भुत दिखते हैं. हर किसी के लिए काशी घूमना आसान हो गया है. आपको इसके लिए सलाम है. एक्टर के इस ट्वीट का पीएम मोदी ने जवाब दिया है.

पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने कमेंट कर लिखा- खुशी हुई कि आपका काशी में शानदार अनुभव रहा. मालूम हो, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोकसभा सांसद भी हैं. साउथ एक्टर पहले ऐसे शख्स नहीं हैं बल्कि अक्सर लोग काशी के कायाकल्प की तारीफ करते रहते हैं. धर्म नगरी काशी की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Advertisement


कौन हैं विशाल?
विशाल तमिल सिनेमा के जाने माने स्टार हैं. उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं. विशाल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वे एक्टर बने. विशाल ने पहला लीड रोल रोमांटिक थ्रिलर Chellamae में प्ले किया था. ये मूवी 2004 में रिलीज हुई थी. एक्शन फिल्मों में वे लोगों को खूब पसंद आए. इनमें  Sandakozhi, Thimiru, Thaamirabharani और Malaikottai शामिल हैं.

विशाल का खुद का प्रोडक्शन स्टूडियो भी है. 45 साल के विशाल काफी फिट और मास एंटरटेनर हैं. फिल्मों में ही नहीं टीवी पर भी विशाल का दम दिखा. उन्होंने अक्टूबर 2018 को बतौर होस्ट टीवी डेब्यू किया था. ये टॉक शो था. एक्टर विशाल की साउथ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर विशाल फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर अपडेट देते रहते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement