Advertisement

मेरी बहन के लिए दुआ करें... वेंटिलेटर पर साउथ एक्ट्रेस, बाइक एक्सीडेंट के बाद हालत नाजुक

अरुंधती नायर 14 मार्च को एक बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस को गंभीर चोट आई. वो त्रिवेंद्रम के अनंनतपुरी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. एक्ट्रेस जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

अभिनेत्री अरुंधति नायर बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अभिनेत्री अरुंधति नायर बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस अरुंधती नायर की हालत नाजुक है. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस एक भयंकर हादसे का शिकार हुई, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. अरुंधती को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी बहन ने हेल्थ अपडेट्स शेयर किए हैं. 

अरुंधती नायर 14 मार्च को एक बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस को गंभीर चोट आई. वो त्रिवेंद्रम के अनंनतपुरी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. एक्ट्रेस जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

Advertisement

बहन ने दी डिटेल्स 

रिपोर्ट्स की माने तो, अरुंधती का एक्सीडेंट कोवलम बायपास के पास हुआ. वो अपने भाई के साथ ट्रैवल कर रही थीं. बताया जा रहा है कि अरुंधती एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देकर लौट रही थीं. एक्ट्रेस को सिर में गंभीर चोट आई हैं. 18 मार्च को अरुंधती की बहन आरती नायर ने एक पोस्ट शेयर कर पूरा हेल्थ अपडेट दिया है. आरती ने बताया कि बहन की हालत कितनी नाजुक है. हर पल उनके लिए कितना भारी है. 

बहन ने लिखा- मुझे ये क्लैरिफाई करने की जरूरत महसूस हो रही है कि अरुंधती की हालत अब कैसी है. हर अखबार और टीवी में यही न्यूज चल रही है. ये सच है कि मेरी बहन अरुंधती का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था. उन्हें बहुत गंभीर चोटें आई हैं. वो अपनी जिंदगी से जंग लड़ रही हैं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अरुंधती के ठीक होने के लिए हमें आपके साथ और दुआओं की सख्त जरूरत है. 

Advertisement

इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. साथ ही परिवार को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, अरुंधती ने तमिल फिल्म पोंगी इजू मनोहारा से साल 2014 में डेब्यू किया था. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी 2018 में आई विजय एंथनी की फिल्म शैतान से मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया. ओटारू कामुकन से डेब्यू किया. अरुंधती आखिरी बार आईराम पोरकासुकल में नजर आई थीं. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement