Advertisement

राधे श्याम से RRR तक, बॉक्स ऑफिस पर बजेगा साउथ की इन बड़ी फिल्मों का डंका, कमाएंगी 1200 करोड़?

इन तीन फिल्मों में RRR, राधे श्याम और केजीएफ चैप्टर 2 शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इन तीन फिल्मों के जरिए 1200 करोड़ का कलेक्शन होने की उम्मीद है. सबसे पहले बात करते हैं 11 मार्च को रिलीज हो रही प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम की. रोमांटिक लव स्टोरी का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है.

राधे श्याम-RRR पोस्टर राधे श्याम-RRR पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 11 मार्च को रिलीज होगी राधे श्याम
  • राधे श्याम की बंपर कमाई की उम्मीद

साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. बाहुबली से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक जारी है. हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा ने ताबड़तोड़ कमाई की तो वहीं ओटीटी पर दृश्यम 2 और जय भीम ने लोगों का दिल जीता. आने वाले दिनों में साउथ की तीन मेगा बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनपर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. 

Advertisement

राधे श्याम से फैंस को बड़ी उम्मीद

इन तीन फिल्मों में RRR, राधे श्याम और केजीएफ 2 शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इन तीन फिल्मों के जरिए 1200 करोड़ का कलेक्शन होने की उम्मीद है. सबसे पहले बात करते हैं 11 मार्च को रिलीज हो रही प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम की. रोमांटिक लव स्टोरी का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी को लेकर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. अनुमान है कि बाहुबली प्रभास की ये फिल्म 300 करोड़ रुपये कमा सकती है.

राधे श्याम का पोस्टर

Gangubai Kathiawadi Box Office Collection: 100cr क्लब में 'गंगूबाई' की एंट्री, आलिया की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
 

RRR साल की सबसे बड़ी फिल्म

इसके बाद आएगी एसएस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म RRR. मल्टीस्टारर फिल्म में जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण नजर आएंगे. इसे साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. इसके 600 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है. साउथ की बड़ी फिल्मों में तीसरी फिल्म है KGF: चैप्टर 2. फिल्म के पहले पार्ट ने बंपर कमाई की थी. सेकंड पार्ट को और भी ग्रैंड बनाने की कोशिश की गई है. बॉलीवुड सितारों को भी फिल्म में एंट्री दी गई है. संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में दिखेंगे. 

Advertisement

रिवीलिंग क्रॉप टॉप- शॉर्ट्स में 'अवारा हूं...' गाने पर Urfi Javed ने दिए ऐसे एक्सप्रेशंस, यूजर्स बोले- जहर लग रही हो
 

KGF: चैप्टर 2 फिर रचेगी इतिहास!

यश की फिल्म KGF: चैप्टर 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के हिंदी सर्कट में भी अच्छी कमाई की उम्मीद है. केजीएफ-चैप्टर 2 के 240 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है. अकेले तेलुगू में फिल्म के 60 करोड़ कमाने की उम्मीद है. 

ये तो रही बात प्रेडिक्शन की, साउथ बिगीज की ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या झंडा गाड़ती है, ये तो इनकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement