Advertisement

SPY: भगवान कृष्ण का कड़ा खोजने के बाद, अब सुभाष चंद्र बोस का रहस्य सुलझाएंगे निखिल सिद्धार्थ, आ रही है 'नेशनल थ्रिलर'

तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' को हिंदी जनता ने भी बहुत प्यार दिया. अब निखिल इस जनता को एक नई सस्पेंस भरी कहानी देने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'स्पाई' की रिलीज डेट और लोगो रिवील कर दिया गया है. 'स्पाई' की कहानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़े रहस्य पर बेस्ड है.

'स्पाई' में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'स्पाई' में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

निखिल सिद्धार्थ स्टारर 'कार्तिकेय 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की शानदार कमाई की, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्म जब हिंदी में रिलीज हुई, तो दिल्ली-मुंबई में इसके सिर्फ तीन-तीन शोज थे. 'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बहुत गिने-चुने शोज से ही 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन इसके दर्शक इतनी तेजी से बढ़े कि थिएटर्स को फिल्म के शोज भी बढ़ाने पड़े. थिएटर्स में 'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्जन का नेट लाइफटाइम कलेक्शन 31 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. 

Advertisement
'कार्तिकेय 2' में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले साल आई पैन इंडियन हिट्स में से एक 'कार्तिकेय 2' ने, हिंदी जनता में तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की अच्छी पहचान बना दी. अब निखिल की नई फिल्म 'स्पाई' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. शनिवार शाम को फिल्म की रिलीज डेट और लोगो रिवील किया गया. 'कार्तिकेय 2' की कहानी में निखिल के किरदार का एडवेंचर, भगवान कृष्ण का एक कड़ा खोजने पर बेस्ड था. अब वो 'स्पाई' की कहानी में एक ऐसे एडवेंचर पर निकल रहे हैं जिसका कनेक्शन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के हीरोज में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा है.

'नेशनल' सीक्रेट सुलझाने निकला 'स्पाई'
पिछले साल 'कार्तिकेय 2' रिलीज होने से पहले ही मेकर्स ने निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'स्पाई' की एक झलक शेयर की थी. वो बर्फीली पहाड़ियों के बीच एक छुपा हुआ बनकर खोजते और हथियारों के साथ तैयार होकर एक नए एडवेंचर के लिए रेडी नजर आ रहे थे. इस फर्स्ट लुक वीडियो में ये नहीं बताया गया था कि 'स्पाई' में निखिल के किरदार का नया एडवेंचर क्या होने वाला है. 

Advertisement
'स्पाई' में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शनिवार को 'स्पाई' का लोगो रिवील करने वाले वीडियो में इस बात के भरपूर हिंट हैं कि इस बार निखिल क्या करने वाले हैं. फिल्म के लोगो में एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नामा और तस्वीर हैं. लोगों में उनके जन्म के साल 1897 तो लिखा है, और इसके आगे ठीक उसी तरह एक डैश भी लगा है, जैसे जन्म और निधन का साल लिखने के बीच लगाया जाता है. लेकिन नेताजी के निधन का साल, 'स्पाई' के लोगो में नहीं लिखा है. 

'स्पाई' के लोगो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नेताजी के निधन का रहस्य 
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले वीरों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन, आज भी एक रहस्य की तरह ट्रीट किया जाता है. ऑफिशियली उनके निधन की तारीख 18 अगस्त 1945 है. जानकारी के हिसाब से उनका निधन एक प्लेन क्रैश में हुआ था. लेकिन आज भी बहुत लोगों ने इस वजह को स्वीकार नहीं किया है और नेताजी के आखिरी समय को लेकर कई तरह की कॉन्स्पिरेसी थ्योरी पॉपुलर हैं. 

'स्पाई' के वीडियो में नेताजी की तस्वीरें (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'स्पाई' का लोगो और फर्स्ट लुक वीडियो में रॉक स्टाइल के म्यूजिक के साथ चलते गाने के लिरिक्स 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा', इस बात का इशारा हैं कि फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्य से जुड़ी है. रिलीज डेट रिवील करने वाले वीडियो में ध्यान देने पर उनकी कुछ तस्वीरें भी नजर आती हैं. रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि 'स्पाई' बने निखिल सिद्धार्थ, इस रहस्य की तह तक जाने की कोशिश करते नजर आएंगे. कहानी के इस एंगल की वजह से ही शायद फिल्म को 'नेशनल थ्रिलर' कहा जा रहा है. 

Advertisement

'स्पाई' की रिलीज डेट 
हिंदी दर्शकों में निखिल को पॉपुलर करने वाली 'कार्तिकेय 2' को फैन्स की डिमांड के बाद हिंदी में डबिंग के साथ रिलीज किया गया था. लेकिन 'स्पाई' को शुरू से ही तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज करने का प्लान किया गया है. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ के साथ ऐश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर और अभिनव गौतम भी नजर आने वाले हैं. यहां देखिए 'स्पाई' का लोगो और रिलीज डेट रिवील करने वाला वीडियो:

'स्पाई' की रिलीज डेट 29 जून तय की गई है. थिएटर्स में 'स्पाई' का क्लैश, कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' से होगा. लोगों रिवील करने के साथ मेकर्स ने ये जानकारी भी शेयर किया कि 'स्पाई' का टीजर 12 मई को शेयर किया जाएगा. एक इंटरव्यू में निखिल ने कहा था कि हिंदी दर्शकों ने उनकी फिल्म 'कार्तिकेय 2' को बहुत प्यार दिया था और वो उम्मीद कर रहे हैं कि 'स्पाई' को भी जनता खूब पसंद करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement