
भारत की एडलिन क्वाडरोस कास्टलिनो मिस यूनिवर्स 2020 का ताज पहनने से चाहे चूक गई हो, लेकिन उन्होंने हर भारतीय को गर्व करने का मौका दिया है. चौथी पोजिशन पर रहीं एडलिन पर उस वक्त सभी की नजरें टिक गई थीं जब वे प्रतियोगिता में भारतीय पारंपरिक रंग में नजर आईं. नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में एडलिन ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. उनका ये ट्रैडिशनल लुक जबरदस्त वायरल हुआ था. अब एडलिन के इस लुक से इंस्पायर डाल बनी है.
एडलिन की डॉल सोशल मीडिया पर वायरल
इस खूबसूरत डॉल को श्रीलंका की डॉल मेकर ने बनाया है. निगीडॉल्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एडलिन जैसी दिखने वाली डॉल की फोटो शेयर की गई है. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पिंक साड़ी से लेकर ट्रैडिशनल ज्वैलरी तक, आर्टिस्ट ने एडलिन के लुक की सभी बारीकियों को खूबसूरती के साथ कैप्चर किया है. आर्टिस्ट ने इससे पहले अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नोरा फतेही की भी डॉल बनाई है.
लाखों में है प्रियंका चोपड़ा के इस बेल्ट की कीमत, जानें क्यों है खास
बिकिनी पहनकर 44 साल की पूजा बत्रा ने किया योग, देखें PHOTOS
बता दें, एडलिन की इस खूबसूरत साड़ी को फैशन डिजााइनर श्रवण कुमार ने डिजाइन किया था. एडलिन साउथ इंडिया से हैं. एडलिन ने Liva मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है. एडलिन के लिए मिस यूनिवर्स जैसे बड़े मंच तक का सफर तय करना आसान नहीं था. उन्होंने कई चुनौतियों का सामना कर ये सफलता पाई है. वे अच्छे प्रोजेक्ट मिलने पर फिल्मों में भी काम करने को तैयार हैं. वैसे तो वे बिजनेस में करियर बनाना चाहती हैं.