Advertisement

साउथ इंडस्ट्री का वो बाहुबली डायरेक्टर, जिसके साथ काम करना चाहता है हर सुपरस्टार

एस एस राजामौली के करियर की पहली फिल्म थी स्टूडेंट नंबर 1. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने खूब नाम कमाया था. फिल्म लोगों को पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने शिमाद्री और छत्रपति नाम से दो एक्शन फिल्में बनाईं.

एस एस राजामौली एस एस राजामौली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही एक्शन फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. खासकर साउथ फिल्मों का एक्शन हमेशा से बहुत पसंद किया जाता रहा है. और पिछले 2 दशक में अगर एक्शन फिल्मों की बात करें तो एस एस राजामौली की फिल्मों ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. बाहुबली को जिस तरह से विश्वभर में पसंद किया गया ये तो जगजाहिर है. आइए राजामौली के जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ एक्शन फिल्मों के बारे में बातें करते हैं. 

Advertisement

एस एस राजामौली के करियर की पहली फिल्म थी स्टूडेंट नंबर 1. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने खूब नाम कमाया था. फिल्म लोगों को पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने शिमाद्री और छत्रपति नाम से दो एक्शन फिल्में बनाईं. मगर साल 2009 में एस एस राजामौली की एक ऐसी एक्शन फिल्म रिलीज हुई जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और नंदी अवॉर्ड समेत कई सम्मान अपने नाम किए. 

 

इसके बाद उनकी फिल्म मर्यादा रामन्ना और एग्गा जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के बाद कुछ ऐसा डायरेक्ट कर दिया कि दुनियाभर में इस फिल्म ने धमाल मचा दिया. बाहुबली के दोनों पार्ट्स ब्लॉकबस्टर साबित हुए. फिल्म की कास्ट रातोरात सुपरस्टार बन गई. एस एस राजामौली का वो कॉन्फिडेंस ही है कि उन्होंने बाहुबली में इतने पैसे लगाए और फिल्म भी लोगों को बेहद पसंद आई. 

Advertisement

आलिया भट्ट भी आएंगी नजर

अब एक्शन फिल्मों के स्पेशिलिस्ट एस एस राजामौली एक और बड़ी एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम आर आर आर है. फिल्म में एनटीआर जूनियर और राम चरण होंगे. साथ ही इस फिल्म से दो बॉलीवुड स्टार अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. इन स्टार्स का नाम है आलिया भट्ट और अजय देवगन. फिल्म में आलिया भट्ट, एक्टर राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 2021 में रिलीज की जाएगी. आज की डेट में राजामौली सफलता की गारंटी बन गए हैं. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की ये ख्वाहिश होती है कि वो राजामौली की किसी फिल्म का हिस्सा बन सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement