Advertisement

DRDO ऑफिस से निकली सुशांत की बहन मीतू सिंह, 8 घंटे चली सीबीआई संग पूछताछ

मीतू सिंह सुशांत की वो बहन हैं, जो 8 से लेकर 12 जून तक उनके साथ रह रही थीं. मीतू ने ही सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के कुक नीरज से बातचीत की थी और पंखे से लटके सुशांत के मृत शरीर को नीचे उतारने के लिए कहा था. मीतू को सुशांत केस में अहम गवाह बताया जा रहा था. माना जा रहा है कि सीबीआई ने मीतू सिंह से ये जानने की कोशिश की है कि जब वे एक्टर के घर थीं तो सुशांत की मेंटल हेल्थ और बाकि सब कैसा था. 

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
सौरभ वक्तानिया
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सुशांत के कुक नीरज और केशव, हेल्पर दीपेश, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ के बाद सीबीआई अब सुशांत के परिवार के सदस्यों से सवाल-जवाब करने में लगी हुई है. सुशांत की बहन मीतू सिंह को शनिवार के दिन DRDO ऑफ‍िस बुलाया गया था. 8 घंटों की पूछताछ के बाद मीतू सिंह अब अपने घर निकल गई हैं. 

Advertisement

मीतू सिंह सुशांत की वो बहन हैं, जो 8 से लेकर 12 जून तक उनके साथ रह रही थीं. मीतू ने ही सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के कुक नीरज से बातचीत की थी और पंखे से लटके सुशांत के मृत शरीर को नीचे उतारने के लिए कहा था. मीतू को सुशांत केस में अहम गवाह बताया जा रहा था. माना जा रहा है कि सीबीआई ने मीतू सिंह से ये जानने की कोशिश की है कि जब वे एक्टर के घर थीं तो सुशांत की मेंटल हेल्थ और बाकी सब कैसा था. 

इसके अलावा मीतू से ये भी जानने की कोशिश की गई है कि उन्होंने सुशांत की मौत पर कैसे रिएक्ट किया था? उन्होंने सुशांत के पार्थिव शरीर को नीचे उतारने को क्यों कहा? जब वे सुशांत के घर पहुंची तब उन्होंने क्या देखा? साथ ही सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के घर के स्टाफ से क्या बातें मीतू की हुई थीं, ये सब सीबीआई ने जानने की कोशिश की है. 

Advertisement

मीतू सिंह के अलावा सुशांत के दोस्त संदीप सिंह भी DRDO गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. संदीप सिंह पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं. उनके सुशांत संग रिश्ते, सुशांत की मौत के बाद उनकी मौजूदगी और अन्य बातों पर कई सवाल खड़े हुए हैं. सीबीआई ने संदीप सिंह से भी गहरी पूछताछ की है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement