Advertisement

स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने किया नए शो का ऐलान, इस शहर में करेंगे परफॉर्म

साल की शुरुआत में हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार कर लिया गया था. एक महीने तक जेल की सजा काटने के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद भी मुनव्वर फारूकी की परेशानियों कम नहीं हुईं.

मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • महीनों बाद मुनव्वर फारूकी कर रहे कमबैक
  • सोशल मीडिया पर किया नए शो का ऐलान
  • इस शहर में करने जा रहे हैं परफॉर्म

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. महीनों बाद मुनव्वर फारूकी एक बार फिर जबरदस्त कमबैक को तैयार है. मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने शो का ऐलान किया है. बीते महीने बेंगलुरु में शो रद्द होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने दुखी होकर स्टैंडअप कॉमेडी को गुडबॉय कह दिया था. मुनव्वर फारूकी के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गये थे. पर अब वो फिर से अपने नये सफर के लिये रेडी हो चुके हैं. 

Advertisement

मुनव्वर फारूकी का कमबैक 
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने नये शो की जानकारी दी है. उनका नया शो कोलकाता में होने वाला है. स्टैंअप कॉमेडिन ने पोस्ट के साथ ही एक लिंक शेयर किया है. इस लिंक के जरिये उनके फैंस कोलकाता में होने वाले इवेंट की टिकट बुक कर सकते हैं. शो 16 जनवरी को होगा, जिसका नाम Dhandho है. 

'हवा में उड़ती जाए' पर Malaika Arora ने Manish Paul संग किया किलर डांस, दिखा फुल स्वैग

इस दौरान आप दो घंटे तक मुनव्वर फारूकी की कॉमेडी को एंजॉय कर सकते हैं. पोस्ट शेयर करते हुए मुनव्वर फारूकी लिखते हैं कि 'कोलकाता मैं नये शो के साथ आ रहा हूं. बायो में टिकट लिंक है.' कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. मुनव्वर फारूकी का पोस्ट बता रहा है कि वो अपने अपकमिंग शो को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

Katrina Kaif ने दिखाई अपने हाथों की मेहंदी, आप भी देखें कहां है Vicky Kaushal का नाम

कई शो हो चुके थे कैंसल
साल की शुरुआत में हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार कर लिया गया था. एक महीने तक जेल की सजा काटने के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी को कई 
परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस वजह से उनके 12 शो भी रद्द हुए. 

बार-बार शो कैंसल होने से दुखी मुनव्वर फारूकर ने कहा था कि 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया.' पर चलो देर से सही, लेकिन अब खुशियां फिर से मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में दस्तक दे रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement