Advertisement

कोरोना की नई गाइडलाइन पर सुनील ग्रोवर की चुटकी- शादी में जाने के लिए टॉप 50 में आना जरूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 50 करने का फैसला किया है. वहीं सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया जिसमे उन्होंने महामारी की गाइडलाइन के ऊपर कुछ टिप्पणी दी.

Sunil Grover. Sunil Grover.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 50 करने का फैसला किया है. शादी समारोहों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं टीवी जगत में कॉमेडी का जाना-पहचाना चेहरा सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया जिसमे उन्होंने महामारी की गाइडलाइन के ऊपर कुछ टिप्पड़ी दी. उन्होंने लिखा "कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है,पहले सिर्फ पढाई और नौकरी तक था !! अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है !!" 

Advertisement

सुनील ग्रोवर के फैंस उनके इस ट्वीट को खूब रीट्वीट कर रहे हैं और साथ में फैंस के द्वारा उनको कई लाइक्स भी मिल चुके हैं. सुनील ग्रोवर अपना हर काम महामारी को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. देखें ट्वीट 
 

बता दें की सुनील ग्रोवर अब वेब-सीरीज जगत में भी एंट्री कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर सिचुएशनल क्राइम-कॉमेडी 'सनफ्लॉवर' में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी की ओर से प्रोड्यूस की जा रही वेब-सीरीज विकास बहल ने लिखा है और राहुल सेनगुप्ता व विकास बहल सह-निर्देशन कर रहे हैं. यह जी5 प्रीमियम पर अप्रैल 2021 में प्रीमियर की जाएगी, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है.    

अपनी वेब सीरीज को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा "'वेब सीरीज़ का कांसेप्ट बेहद ही बढ़िया हैं. कॉमेडी के साथ क्राइम के साथ मिलाकर काम करना एक रोमांचक शैली है. वही, कहानी के पात्र सबसे दिलचस्प हिस्सा है और दर्शक निश्चित रूप से कहानियों से संबंधित महसूस करेंगे"

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement