Advertisement

Film wrap: सनी-बॉबी की भांजी बनेगी दुल्हन, ऋतिक की 'फाइटर' ने की धुआंधार कमाई

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज के दिन बहुत कुछ खास हुआ है. देओल परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. निकिता, सनी-बॉबी की बहन अजिता देओल की बेटी हैं. वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' भारत ही नहीं, ग्लोबल मार्किट में भी धमाल मचा रही है.

सनी देओल, ऋतिक रोशन सनी देओल, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज के दिन बहुत कुछ खास हुआ है. देओल परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. निकिता, सनी-बॉबी की बहन अजिता देओल की बेटी हैं. वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' भारत ही नहीं, ग्लोबल मार्किट में भी धमाल मचा रही है. बीते वीकेंड में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और सबसे बड़ी फिल्म बनी. पढ़ें फिल्म रैप में...

Advertisement

Filmfare Awards 2024: रणबीर-आलिया बने बेस्ट एक्टर, 12वीं फेल और एनिमल का रहा जलवा
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 69वां एडिशन रविवार को गांधीनगर, गुजरात में हुआ. करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने जहां ये अवार्ड शो होस्ट किया, वहीं बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स भी इवेंट पर नजर आए. पिछले साल आई फिल्मों को सम्मान देने के लिए हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' का खूब जलवा रहा. 

Hrithik Roshan की Fighter ने हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा, बनी दुनिया की टॉप फिल्म, पहुंची 200 करोड़ पार
'पठान' के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का जलवा एक बार फिर से नजर आ रहा है. सिद्धार्थ की नई फिल्म, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' एक बार फिर से धमाके कर रही है. पहले दिन उम्मीद से धीमी शुरुआत करने वाली 'फाइटर' ने दूसरे दिन से ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसका वीकेंड कलेक्शन बहुत दमदार हो गया. 

Advertisement

दुल्हन बनेगी सनी-बॉबी देओल की भांजी, शाही अंदाज में हो रही शादी, बॉलीवुड बनेगा मेहमान
उदयपुर में एक महीने के अंदर दूसरी सेलेब्रिटी वेडिंग होने जा रही है. आमिर खान की बेटी आयरा खान के बाद, अब बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी, डॉक्टर निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. निकिता की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी. शादी के लिए परिवार के सदस्यों का उदयपुर आना शुरू हो गया है.​​

एमी जैक्सन सगाई के बाद बनीं मां फिर टूटा रिश्ता, अब नए बॉयफ्रेंड संग शादी का प्लान

गुड न्यूज! बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन शादी करने वाली हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि एक्ट्रेस ने डेट और वेन्यू जैसी कोई चीज रिवील नहीं की है. लेकिन उन्होंने बॉयफ्रेंड के बिग प्रपोजल को जरूर शो किया है. एमी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जहां वो स्विजरलैंड की बर्फीली वादियों में अपने बॉयफ्रेंड एक्टर Ed Westwick के साथ रोमांटिक होती दिखीं. 

'संघी नहीं हैं पापा', क्या बोल गईं ऐश्वर्या? मचा बवाल, रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई

'लाल सलाम' फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर ऐश्वर्या से उनके पिता रजनीकांत के धार्मिक विश्वास पर सवाल किया गया था. इसके जवाब में उन्होंने जो कहा उसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. अब उनके सपोर्ट में रजनीकांत खुद सामने आए हैं. उन्होंने बेटी के स्टेटमेंट पर सफाई दी है.

Advertisement

डोंगरी पहुंची बिग बॉस की ट्रॉफी, मुनव्वर ने पूरा किया वादा, स्वागत करने आए लाखों

देशभर को जिस मोमेंट का इंतजार था, वो पल आ ही गया. बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले जोरशोर से हुआ. टॉप-2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे. लेकिन जीत स्टैंड-अप कॉमेडियन की हुई. सलमान खान ने मुनव्वर के हाथ को उठा कर उनका नाम लिया. ये पल देखने लायक था, इसके साथ ही देखने लायक रही उनकी रोलरकोस्टर जर्नी, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement