Advertisement

श्रुति मोदी के वकील ने खोला वायरल ऑड‍ियो का सच, व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर किए बड़े खुलासे

पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती के वायरल व्हॉट्सऐप चैट में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई थी. उस चैट के बाद से इसपर गहराई से जांच की जा रही है. इस बीच सुशांत की एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में ड्रग्स ग्रुप के बारे में कुछ संगीन राज साझा किए.

सुशांत स‍िंह राजपूत सुशांत स‍िंह राजपूत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल ने एक नया मोड़ ले लिया है. इस केस की छानबीन करने के लिए नारकोट‍िक्स की टीम लगी हुई है. दरअसल पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती के वायरल व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई थी. उस वायरल चैट के बाद से इसपर गहराई से जांच की जा रही है. इस बीच सुशांत की एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने आजतक की पत्रकार विद्या से बातचीत में ड्रग्स ग्रुप के बारे में कुछ संगीन राज साझा किए.  

Advertisement

श्रुति मोदी के वकील का खुलासा

अशोक सरावगी ने बताया- '11 जनवरी को रिया ने एक मीट‍िंग बुलाई थी जिसे सुशांत ने रिया से रिकॉर्ड करने के लिए कहा था ताकि उसे बाद में सुन सके. सुशांत को पता था क‍ि उसके खर्च बहुत हैं और इसल‍िए वह चिंतित थे. उन्हें अपने पैसों को लेकर असुरक्षा थी और इसल‍िए मीट‍िंग बुलाई थी. वहीं सुशांत के पर‍िवारवाले चाहते थे कि सुशांत वापस आ जाए क्योंकि वे उसके लिए एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे, जो कि सुशांत को मंजूर नहीं था'. 

ड्रग्स के मामले में अशोक सरावगी ने कहा- 'एक ग्रुप था जिसमें ड्रग्स जाने और उसकी कन्जम्पशन पर डिसकशंस होता था. उस ग्रुप में सुशांत और रिया के अलावा, सोहेल (ड्राइवर और बॉडीगार्ड), दोस्त आयुष शर्मा, आनंदी थे जो कि कभी-कभी सुशांत के घर ठहरकर ड्रग्स लेते थे. उस ग्रुप में मौजूद हर कोई ड्रग्स लेता था. अजीब बात ये है कि ये लोग एंजेसी के सामने नहीं आए हैं. मैनेजर श्रुति को इन लोगों को बुलाने को कहा गया था लेक‍िन उन्होंने मना कर दिया और उन्होंने कहा कि अगर उनसे दोबारा ये पूछा गया तो वे ग्रुप छोड़ देंगी, इसल‍िए उनसे फिर ये नहीं पूछा गया. उस ग्रुप में होने के कारण सुशांत को ड्रग्स के बारे में सब कुछ पता था और वे भी इसका सेवन करते थे.'

Advertisement

सुशांत के पर‍िवार का क्या है कहना- 2019 में एक समय ऐसा था जब सुशांत की तीनों बहनें अपने भाई के साथ एक ट्र‍िप पर जाने का प्लान बना रही थीं. तीनों सुशांत के घर आईं थी लेक‍िन अचानक उनकी लड़ाई हो गई और रातोरात वे चली गईं और होटल में ठहरीं. सुशांत को इससे बहुत दुख हुआ, उनकी हालत इतनी बिगड़ गई क‍ि उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. वे अकेले ही अस्पताल गए. सुशांत के पिता ने उनसे बात करने की कोश‍िश की लेक‍िन सुशांत ने ये कहते हुए मना कर दिया क‍ि वे अपनी बहनों की वजह से अस्पताल में हैं.

बता दें ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सीबीआई ने गौरव आर्या को सोमवार को ऑफ‍िस बुलाया है. गौरव आर्या वो श्ख्स हैं जिनका नाम रिया चक्रवर्ती के कन्वर्सेशन में सामने आया था. उनपर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement