Advertisement

श्रुति मोदी के वकील ने कहा- बहनों से लड़ाई के बाद सुशांत हुए थे अस्पताल में एडमिट

रव‍िवार को श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में काफी कुछ बताया था. इस दौरान उन्होंने ड्रग्स वाले चैट ग्रुप से लेकर बहनों संग सुशांत के रिलेशन पर बड़े खुलासे किए.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:20 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी ने उनकी एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की है. श्रुति, पहले सुशांत का फाइनेंस संभालती थीं. रव‍िवार को श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में काफी कुछ बताया था. इस दौरान उन्होंने ड्रग्स वाले चैट ग्रुप से लेकर बहनों संग सुशांत के रिलेशन पर बड़े खुलासे किए थे.

Advertisement

अशोक सरावगी ने बहनों संग सुशांत के एक वाक्ये का जिक्र किया. उन्होंने बताया- '2019 में एक बार सुशांत की तीनों बहनें अपने भाई के साथ एक ट्र‍िप पर जाने का प्लान बना रही थीं. तीनों सुशांत के घर आईं थी लेक‍िन अचानक उनकी लड़ाई हो गई और रातोरात वे चली गईं और होटल में ठहरीं. सुशांत को इससे बहुत दुख हुआ, उनकी हालत इतनी बिगड़ गई क‍ि उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. वे अकेले ही अस्पताल गए. सुशांत के पिता ने उनसे बात करने की कोश‍िश की लेक‍िन सुशांत ने ये कहते हुए मना कर दिया क‍ि वे अपनी बहनों की वजह से अस्पताल में हैं'. 

गौरतलब है कि सुशांत के पर‍िवारवालों ने रिया पर 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है. इसी मामले में श्रुति मोदी से भी पूछताछ की जा रही है. श्रुति जो कि सुशांत के फाइनेंस की देखभाल करती थीं, उन्होंने बताया था कि अलग-अलग अकाउंट्स, डिपोजिट्स और म्यूच्युल फंड्स में सुशांत के 8 करोड़ रूपए थे, जिसमें आधे से ज्यादा में सुशांत की बहन प्रियंका नॉमिनी थीं. 

Advertisement

अशोक ने आगे रिया पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखते हुए कहा- 'ये कहना सही नहीं है कि रिया की वजह से सुशांत ने ड्रग्स लेना शुरू किया. सुशांत के ड्राइवर और बॉडीगार्ड सोहेल सागर वो शख्स थे जो सुशांत के लिए ड्रग्स लेकर आते थे.'

अशोक के मुताबिक सोहेल, सुशांत को दो बार उनके पर‍िवार से मिलवाने लेकर गए. ऐसे में जाहिर है कि उनके पर‍िवारवालों को सुशांत के ड्रग्स लेने की बात पता थी. उन्होंने कहा- 'सोहेल और केशव एक-दूसरे से को-ऑर्ड‍िनेट करते थे, और आयुष शर्मा और आनंदी भी थे जो कि कभी-कभी सुशांत के घर ठहरकर ड्रग्स लेते थे. सुशांत के घर में ऐसी कई पार्ट‍ियां होती थीं जिसमें उनकी बहनें भी शामिल होती थीं'. 

अशोक सरावगी के मुताबिक सुशांत के घर में अब तक तीन ऐसी पार्ट‍ियां हुई हैं जिसमें एक्टर के पर‍िवारवाले भी शामिल हुए और जब ड्रग्स भी लिए गए थे. उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाली सुशांत की एक बहन ने कई पार्ट‍ियां अटेंड की है और उन्हें शराब भी पसंद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement