Advertisement

सुशांत केस: मुंबई में हलचल तेज, शोविक को लेकर रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची CBI की टीम

सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन एजेंसियों की पूछताछ जारी है. इस बीच गुरुवार को मुंबई में सीबीआई की टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है, इस दौरान उन्हें DRDO दफ्तर से अलग कहीं ले जाया गया.

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक (फाइल) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक (फाइल)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ तेज
  • शोविक को DRDO दफ्तर से ले गई CBI
  • सीबीआई-ईडी और NCB कर रहे हैं जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. गुरुवार को मुंबई में सीबीआई की टीम पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को DRDO गेस्ट हाउस से लेकर घर पर पहुंची. गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. सीबीआई की टीम DRDO के ऑफिस में रुककर ही सभी पूछताछ कर रही है.

इस बीच गुरुवार सुबह अचानक ही सीबीआई की टीम ने ये एक्शन लिया. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही DRDO गेस्ट हाउस में हलचल तेज़ हो गई थी. लगातार कई लोग और अधिकारी गेस्ट हाउस में जा रहे थे, जिसके बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. सीबीआई की टीम ने नीरज और रजत मेवाती से भी पूछताछ की.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तीन बड़ी एजेंसियां जांच कर रही हैं. सीबीआई और ईडी के बाद नारकोटिक्स विभाग की एंट्री हुई है, ड्रग्स की बात सामने आने के बाद एजेंसी ने केस दर्ज कर लिया है.

गुरुवार को ही दिल्ली से NCB की एक टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई है, जहां पर पूछताछ का सिलसिला शुरू किया जाएगा. अभी तक ईडी और सीबीआई ही पूछताछ को आगे बढ़ा रहे थे.

आपको बता दें कि इस सभी हलचल के बीच रिया चक्रवर्ती ने आजतक से खास बातचीत करके अपनी चुप्पी को तोड़ा है. अबतक रिया पर जितने भी आरोप लगाए गए, उसपर रिया ने अपना पक्ष रखा है. रिया ने ये भी बताया कि सुशांत और उनके भाई शोविक में शानदार बॉन्डिंग थी, तीनों ही यूरोप ट्रिप पर साथ थे. इसके अलावा तीनों ने साथ में एक कंपनी भी बनाई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement