Advertisement

EXCLUSIVE: ED ने क्लोन किए रिया के 2 फोन, चैट से पैसों को लेकर बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है. ईडी के अलावा सीबीआई और नारकोटिक्स विभाग भी जांच कर रहा है.

सुशांत केस में जारी है जांच (फाइल) सुशांत केस में जारी है जांच (फाइल)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • सुशांत केस में जारी है ईडी की जांच
  • ईडी ने रिया के फोन को किया क्लोन
  • व्हाट्सएप चैट से खुले कई राज

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है. इस बीच ED ने जिन आरोपों के तहत रिया के फोन को क्लोन किया है, उसके कागजात आजतक के हाथ लगे हैं. ED सुशांत केस में PMLA के सेक्शन 66 के तहत काम कर रही है.

इसमें खुलासा हुआ है कि ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन को क्लोन किया है, इन दोनों ही फोन का डिजिटल डेटा विश्लेषण किया जा रहा है.

इस खुलासे के तहत ही रिया चक्रवर्ती की सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश, जया शाह, सिमोन खंबाटा और गौरव आर्या के साथ ही व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं. इसमें पता चला है कि रिया और सैमुअल मिरांडा लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे. साथ ही दोनों ही सुशांत के फंड को अपने कामकाज के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. दावा किया गया है कि सैमुअल मिरांडा के जरिये ही रिया ने सुशांत के डेबिट कार्ड का PIN हासिल कर लिया था.

Advertisement
सामने आया ED का डॉक्यूमेंट


आपको बता दें कि इन व्हाट्सएप चैट के जरिए यह भी पता चला है कि रिया चक्रवर्ती ने 2017 में अवैध तरीकों से नारकोटिक्स पदार्थों को हासिल किया था, इनमें वीड/सीबीडी शामिल हैं.

इस डॉक्यूमेंट के जरिए पता चला है कि रिया और जया साहा के बीच 15 नवंबर, 2019 को बात हुई थी. जिसमें खुलासा हुआ है कि जया ने रिया को CBD दिया था, जो सुशांत की कॉफी में मिक्स किया गया.
इसी तरह की बातचीत 8 और 16 मार्च, 7-20-27-28 अप्रैल 2017 को हुई थी, जिसमें वीड खरीदने और इस्तेमाल की बात थी. बता दें कि ये सभी बातें प्रवर्तन निदेशालय की PMLA जांच में सामने आई है, जिसे NCB के साथ साझा किया गया है.


गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच इस वक्त सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स विभाग कर रहे हैं. सुशांत मामले में वाट्सएप चैट से ही ड्रग्स के एंगल का खुलासा हुआ था, जिसके बाद NCB की एंट्री हुई थी. साथ ही पैसों को लेकर पहले ही सुशांत के परिवार की ओर से आरोप लगाया जा चुका है, जिसको लेकर ED सभी ट्रांजैक्शन को खंगाल रही है.

हालांकि, आजतक से खास बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने इस तरह के आरोपों को नकारा और कहा कि उन्होंने कभी सुशांत के पैसों का गलत इस्तेमाल नहीं किया. हम दोनों रिलेशनशिप में थे और सुशांत राजा की तरह ही जीता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement