Advertisement

जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है, 2 घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता'

सुशांत की मौत के बाद उनके डिप्रेशन की बात सामने आई थी. रिया ने एक्टर की मानस‍िक स्थ‍ित‍ि को लेकर कई बार यह स्टेटमेंट दिया क‍ि वे डिप्रेस्ड थे और वे डॉक्टर से कनसल्ट करते थे. मौत से पहले सुशांत ने डिप्रेशन की दवा लेना बंद कर दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनसे जुड़ी कई बातें रोज सामने आ रही हैं. पिछले दिनों आजतक को दिए इंटरव्यू में सुशांत केस की मुख्य आरोपी और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था. रिया ने ये कहा था कि सुशांत को फ्लाइट से डर लगता था और घुटन महसूस होती थी और फ्लाइट में चढ़ने से पहले वे एक दवा खाते थे. उनके इस बयान के बाद सुशांत के इस डर को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी. इस बीच सुशांत के क्लॉस्ट्रोफोबिक होने से जुड़ा एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने इस डर का जिक्र किया था.  

Advertisement

सुशांत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने इस डर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया और इन्सोमनिया (नींद नहीं आना) है. वीड‍ियो में सुशांत कहते नजर आ रहे हैं- 'मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और मैं 2 घंटे से ज्यादा सो नहीं पाता क्योंकि मुझे इन्सोमनिया है'. सुशांत का यह इंटरव्यू, कहीं ना कहीं रिया की बातों को सच करार दे रहा है. हालांकि रिया के उस बयान के बाद सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस बात से इनकार किया था. अंकिता ने फ्लाइट स्टीमुलेटर के तौर पर सुशांत का एक वीड‍ियो साझा कर लिखा- 'सपना है. क्या ये क्लॉस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और वो तुमने किया.'

आजतक के साथ इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के क्लॉस्ट्रोफोबिक होने से जुड़े वाक्ये पर बात की थी. उन्होंने कहा- 'यूरोप ट्र‍िप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे बोला क‍ि उसको फ्लाइट में बैठने से डर लगता है, उसे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और उसके लिए वो एक दवाई लेता है जिसका नाम मोडाफ‍िनिल है. उसके पास वो दवाई हमेशा रहती थी और यूरोप ट्र‍िप के दिन फ्लाइट पर जाने से पहले उसने वो दवाई खुद ही ले ली थी.'
  
बता दें सुशांत की मौत के बाद उनके डिप्रेशन की बात सामने आई थी. रिया ने एक्टर की मानस‍िक स्थ‍ित‍ि को लेकर कई बार यह स्टेटमेंट दिया क‍ि वे डिप्रेस्ड थे और वे डॉक्टर से कनसल्ट करते थे. मौत से पहले सुशांत ने डिप्रेशन की दवा लेना बंद कर दिया था. फिलहाल, सुशांत के मेंटल हेल्थ को लेकर सीबीआई जांच कर रही है, क्योंकि सुशांत के पर‍िवारवालों का आरोप है क‍ि रिया चक्रवर्ती उन्हें दवाओं का ओवरडोज देती थीं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement