Advertisement

सामने आया हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत के 14 जून का व्हाट्सएप चैट, मैसेज में सुशांत का जिक्र

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में अहम गवाह दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. यह व्हॉट्सएप चैट 14 जून की है जिसमें दीपेश ने किसी शख्स से सुशांत के फ्ल‍िपकार्ट डील को लेकर बात की है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

सुशांत स‍िंह राजपूत केस में हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. खास बात ये है कि ये चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया है. इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. ये मैसेज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया था. 

Advertisement

इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया. वो लिखते हैं- भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे. उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी. जिसमें उसने सुशांत को लिखा था- 'भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं'. तो सुशांत की ओर से रिप्लाई गया- 'दीपेश मेरे साथ है'. 

शख्स द्वारा सुशांत सिंह राजपूत को भेजा गया मैसेज
शख्स द्वारा दीपेश सावंत को भजा गया मैसेज

अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसका मतलब क्या है?

Advertisement

दीपेश, सुशांत केस के अहम गवाह हैं. 14 जून को घटना वाले दिन वे भी सुशांत के घर में ही मौजूद थे. इसल‍िए सीबीआई उनसे पूरी घटना की जानकारी ले रही है. दीपेश के अलावा रिया चक्रवर्ती, कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement