Advertisement

T20 World Cup Final: पाकिस्तान की हार से सदमे में Hira Mani के पति, फूट-फूटकर रोए, एक्ट्रेस ने यूं संभाला

T20 वर्ल्ड कपल फाइनल में पाकिस्तान की इस हार के बाद उनके तमाम फैंस मायूस हैं. पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिरा मानी के पति का भी दिल टूट गया है. ऐसे में हिरा अपने पति को चीयर अप करने की कोशिश कर रही हैं.

हिरा मानी हिरा मानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान औंधे मुंह गिर पड़ा है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूटने के बाद पाकिस्तान की आवाम में मायूसी छा गई. आम जानता के साथ तमाम सेलेब्स के चेहरे भी उतर गए. पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हिरा मानी के हसबैंड तो पाकिस्तान के हारने पर रो पड़े. 

Advertisement

हिरा मानी के हसबैंड को पाकिस्तान की हार का लगा सदमा

हिरा मानी ने अपने डार्लिंग हबी का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में हिरा मानी के हसबैंड बेड पर उदास होकर लेटे हुए हैं. हिरा मानी उन्हें मोटिवेट और चीयरअप करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वो बहुत ज्यादा उदास दिख रहे हैं. हिरा ने परेशान पति का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मानी रो नहीं...इंशाल्लाह अगली बार. 

वैसे हीरा मानी के हसबैंड का उदास होना भी जायज है. आखिर पाकिस्तान का वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना बुरी तरह जो टूट गया है. इस समय पूरे पाकिस्तान में निराशा का माहौल है. हर किसी के चेहरे पर मायूसी है.

कौन हैं हिरा मानी के हसबैंड?
हिरा मानी के हसबैंड का पूरा नाम सलमान साकिब शेख है. लेकिन वे मानी के नाम से मशहूर हैं. हिरा ने अपने नाम के आगे पति का नाम 'मानी' ही लगाया है. मानी फिल्म और टेलीविजन एक्टर होने के साथ एक पॉलिटिशियन और होस्ट भी हैं. उन्हें ज्यादातर अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर हिरा मानी पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. हिरा मानी एक एक्ट्रेसेस होने के साथ एक सिंगर भी हैं. वे कई हिट शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुकी हैं. एक्ट्रेस के मोस्ट फेमस शोज में जब वी वेड, सुन यारा, यकीन का सफर, दो बोल, कश्फ, मैं हारी पिया शामिल हैं.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement