Advertisement

विजय सेतुपति संग तमिल फिल्म में नजर आएंगी तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने बताया, 'हां ये एक तमिल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें में विजय के साथ काम कर रही हूं. मैंने इस फिल्म के लिए लगभग एक साल पहले हां कहा था और डायरेक्टर चाहते थे कि मैं ये फिल्म करुं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू साउथ सिनेमा का भी जाना माना नाम है. तापसी ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में कई फिल्में की हैं, जिनमें उनके काम को खूब सराहा भी गया. अब तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ तापसी पन्नू कॉमेडी करती नजर आने वाली है. इस बात की पुष्टि खुद तापसी ने की है. 

विजय संग कॉमेडी फिल्म में तापसी

Advertisement

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बताया, 'हां ये एक तमिल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मैं विजय के साथ काम कर रही हूं. मैंने इस फिल्म के लिए लगभग एक साल पहले हां कहा था और डायरेक्टर चाहते थे कि मैं ये फिल्म करुं. हम इसके लिए डेट्स निकालने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही चीजें थोड़ी बेहतर हुईं और हमने इसे बनाने का फैसला किया.'

इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में जयपुर में शुरू होने वाली है. शुरू से लेकर अंत तक की फिल्म को एक बार में ही शूट कर लिया जाएगा. तापसी ने कहा, 'मैं इस फिल्म को लगभग 28 दिनों में खत्म कर लूंगी और ये बहुत सिमटी हुई जगह में शूट होने वाली हैं.' इस  फिल्म का निर्देशन दीपक सुन्दराजन करेंगे. 

बात करें तापसी की फिल्मों की तो उनके पास एक और तमिल फिल्म है. इस थ्रिलर फिल्म का नाम जन गन मन होगा. फिल्म की शूटिंग तापसी ने पिछले साल की शुरू कर दी थी. बॉलीवुड की बात करें तो तापसी को पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. अब वे रश्मि रॉकेट, हसीन दिलरुबा और शाबाश मीठू जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. इन सबके बाद तपसी एक बार फिल्म अनुराग कश्यप के साथ काम करेंगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement