Advertisement

Film wrap: लापता सोढ़ी की पहली तस्वीर आई सामने, आलिया की मां सोनी संग हुआ स्कैम

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. गुरुचरण सिंह की घर लौटने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में वो एक पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है.

गुरुचरण सिंह गुरुचरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 25 दिन तक गायब रहने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं.  उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. इसके अलावा सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है.

Advertisement

Cannes 2024: गाड़ी में बैठी थीं ऐश्वर्या राय, देखकर चिल्लाई दोस्त, फैन्स बोले- बिछड़ी सहेलियां मिल गईं
कान्स फिल्म फेस्टिवल के सेकेंड डे ऐश्वर्या राय बच्चन और इवा लोंगोरिया की मुलाकात चर्चा में बनी हुई है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऐश्वर्या कार के अंदर बैठी दिख रही हैं. वहीं ईवा लोंगोरिया उनके पास से गुजर रही होती हैं. तभी उनकी नजर ऐश्वर्या पर पड़ती है. एक्ट्रेस को देखकर वो एक्साइटमेंट में जोर से चिल्लाने लगती हैं. 

25 दिन बाद घर लौटे 'तारक मेहता...' के लापता सोढ़ी, पहली तस्वीर आई सामने, पिता बोले- अब सुकून है
गुरुचरण सिंह की घर लौटने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में वो एक पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है. 25 दिनों में वो इतना बदल गये कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement

Samarth Jurel ने 'खतरों के खिलाड़ी' से किया किनारा, पैर की चोट बनी वजह, ऐन मौके पर टूटा सपना
बिग बॉस 17 से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले समर्थ जुरेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. पैर में चोट लगने के कारण वो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' से बाहर हो गये हैं. वो जल्द ही हेल्थ को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी करने वाले हैं.

आलिया की मां सोनी संग हुआ स्कैम, ड्रग्स केस में फंसाने की नाकामयाब कोशिश, बोलीं- आधार नंबर...
सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं. साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं. 

OTT Release This Week: ओटीटी पर लगा फिल्म-वेब सीरीज का मेला, वीकेंड पर मनोरंजन की डोज डबल
इस वीकेंड अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि क्या देखें तो हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. बहुत सारे विकल्प हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज को देखना चुन सकते हैं. इसमें 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' से लेकर 'ब्रिजटन 3' तक शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement