Advertisement

ट्रेकिंग करते हुए पहाड़ों पर गंदगी देख फूटा ताहिरा का गुस्सा, खुद करने लगी सफाई

ताहिरा कश्यप इन दिनों अपना फैमिली टाइम बेहद ही एडवेंचरस तरीके से गुजार रही हैं. ताहिर बच्चों संग ट्रेकिंग पर निकल पड़ी हैं. हालांकि ट्रेकिंग के दौरान पहाड़ों मे बिखरे कचड़ों को देख निराश ताहिरा उसकी सफाई में लग जाती हैं.

ताहिरा कश्यप ताहिरा कश्यप
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • पहाड़ों को गंदा करने वालों पर फूटा ताहिरा का गुस्सा
  • खुद करने लगीं सफाई

हाल ही में ताहिरा कश्यप अपने परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजारने के लिए के लिए पहाड़ों का रास्ता अपनाया है. नेचर के बीच ताहिरा और उनके बच्चों की मस्ती भी वीडियोज में साफ नजर आ रही है. बता दें ताहिरा इन दिनों कसौली के पहाड़ों के बीच हैं.

ताहिरा पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग का भी खूब मजा ले रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ट्रेकिंग की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं. साथ ही ताहिरा ने अपने फोलोअर्स से दरख्वास्त की है कि वे प्रकृति का सम्मान करें और इस तरह पहाड़ों में कुड़ा-कचड़ा न फैलाएं. 

Advertisement

शराब की होम डिलीवरी शबाना आजमी को पड़ी महंगी, मुंबई पुलिस से की एक्शन की मांग

पहाड़ों की गंदगी देख परेशान हुईं ताहिरा 

पेशे से राइटर व डायरेक्टर ताहिरा ने प्रकृति की शांत वादियों का आनंद लेते हुए पहाड़ों के बीच अपने पापा, पेट डॉग पीनट और बच्चों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. ताहिरा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पहले कुछ लोगों ने पहाड़ी की चोटी पर कूड़ा डाला था, जिसे उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर साफ किया था. ताहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, और हमने इस पहाड़ी की चोटी को भी साफ किया, जिसे हमसे पहले कुछ लोगों ने गंदा कर दिया था ! काश हम सभी प्रकृति का सम्मान कर पाते.

 

दर्द जारी है, फिलहाल 2 की मोहब्बत आपकी रूह को छू लेगी, पोस्टर रिलीज

Advertisement

जल्द रिलीज होंगे ताहिरा के प्रोजेक्ट्स 

हाल ही में, ताहिरा ने अपनी पांचवीं किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' की अनाउंसमेंट की है, जिसमें उनके मातृत्व की यात्रा के साथ-साथ मजाकिया लहजे में खुशियों, संघर्षों और नकारात्मकता को दर्शाया गया है. पिछले साल अपनी किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वूमन' की सफलता के बाद, ताहिरा ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दूसरी किताब पूरी की है, जिसके साल के अंत में रिलीज होने का अनुमान है. ताहिरा कश्यप खुराना अलग प्रोजेक्ट्स के साथ नेटफ्लिक्स की फील्स लाइक इश्क नाम के अपनी शॉर्ट फिल्म की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. 

 

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement