
Tamil Actor Mohan Passed Away: एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. 70 और 80 के दशक में सुपरस्टार कमल हासन की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाले, मशहूर तमिल एक्टर मोहन का निधन हो गया है. एक्टर का निधन रहस्मयी परिस्थितियों में हुआ है. मोहन मदुरै की सड़कों पर मृत पाए गए हैं.
60 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
मोहन 60 साल के थे. उनकी मौत बेहद खराब परिस्थितों में हुई है. बताया जा रहा है कि एक्टर का शव मदुरै के तिरुपरंगुंद्रम की सड़कों पर पड़ा मिला है. ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. वो कुछ समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और गुजारा करने के लिए वहां भीख मांगते थे.
सड़क पर मृत पाए गए मोहन
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने 31 जुलाई को मोहन को सड़क पर मृत पड़ा देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था. इसके बाद उनके परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी गई. फिलहाल, पुलिस को किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है और कहा जा रहा है कि मोहन की मौत खराब स्वास्थ्य के कारण हुई है.
एक्टर की मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. फैंस और सेलेब्स भी एक्टर की मौत से सदमे में हैं और उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.
कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे मोहन
मोहन तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किए जाते थे. उन्हें अक्सर सपोर्टिंग रोल्स में कास्ट किया जाता था. वो तमिल फिल्मों में अपनी शॉर्ट अपीयरेंस के लिए जाने जाते थे. कमल हासन की फिल्म 'अपूर्व सगोथारार्गल' (Apoorva Sagotharargal) में काम करके उन्हें फेम मिला था. फिल्म में उन्होंने कमल हासन के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह 'अधिसया मणिथारगल' (Athisaya Manithargal) और 'नान कदवुल' (Naan Kadavul) समेत कुछ फिल्मों में दिखाई दिए थे.