Advertisement

घर पर पंखे से लटकी मिली जूनियर आर्टिस्ट की लाश, पुलिस कर रही जांच

तमिल सिनेमा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि चेन्नई में एक जूनियर आर्टिस्ट के दोस्त ने उन्हें उनके घर में मृत पाया है. शनिवार को दीपा नाम की जूनियर आर्टिस्ट को उनके दोस्त ने मृत पाया. दीपा की उम्र 29 साल थी. दोस्त ने ही पुलिस को मौके पर बुलाया था.

साउथ की जूनियर आर्टिस्ट दीपा साउथ की जूनियर आर्टिस्ट दीपा
प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

तमिल सिनेमा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि चेन्नई में एक जूनियर आर्टिस्ट के दोस्त ने उन्हें उनके घर में मृत पाया है. शनिवार को दीपा नाम की जूनियर आर्टिस्ट को उनके दोस्त ने मृत पाया. दीपा की उम्र 29 साल थी. वह चेन्नई के विरूगमबक्कम में अकेली रहा करती थीं और फिल्मों में काम की तलाश कर रही थी. 

Advertisement

दीपा को तमिल फिल्म वैठा (Vaitha) में देखा गया था. बताया जा रहा है उनके परिवार के लोग उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे है. इसके बाद उनका दोस्त उनके घर पहुंचा था. दोस्त ने दीपा को अपने घर के पंखे से लटका हुआ पाया. एक्ट्रेस के दोस्त ने ही पुलिस को मौके पर बुलाया था.

दीपा के पार्थिव शरीर को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने उनके एरिया की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा ली है और CrPC के सेक्शन 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बाकी की जांच अभी जारी हैं.

बंगाली एक्ट्रेसेज को लेकर भी आई थी खबर

साउथ सिनेमा से पहले बंगाली सिनेमा से भी दिल दुखाने वाली खबरें आ चुकी हैं. कुछ समय पहले बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल रहीं बिदिशा मजूमदार, मंजूषा नियोगी और पल्लवी डे के सुसाइड की खबरें सामने आई थीं. तीन आर्टिस्ट के निधन की खबर एक के बाद एक मिली थी, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्टी को हिलाकर रख दिया था. 

Advertisement

इसमें बिदिशा की उम्र 21 साल थी. वह बंगाली इंडस्ट्री में बतौर मॉडल और एक्ट्रेस काम कर रही थीं. मई के महीने में बिदिशा की लाश को उनके घर में फंदे से लटके पाया गया था. पुलिस को उनके घर में सुसाइड नोट भी मिला था.

दूसरी एक्ट्रेस जिसकी मौत हुई वो मंजूषा नियोगी थीं. मंजूषा ने भी आत्महत्या की थी. बताया गया था कि मंजूषा और बिदिशा अच्छी दोस्त थीं. हालांकि बाद में इस बात का शक भी जताया गया था कि दोनों मॉडल्स एक दूसरे के साथ रिश्ते में थीं. परिवार के साथ ना रहने देने पर उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement