Advertisement

Rajinikanth से मिलने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin, की सुपरस्टार के जल्द ठीक होने की दुआ

MK Stalin ने अस्पताल जाकर रजनीकांत का हाल लिया. उन्होंने सुपरस्टार को जल्द ठीक होने की दुआ भी दी. बताया जा रहा है कि रजनीकांत कुछ दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. 28 अक्टूबर को रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

रजनीकांत और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin रजनीकांत और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • रजनीकांत से मिले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
  • सुपरस्टार को दी जल्द ठीक होने की दुआ
  • अस्पताल में रजनीकांत की हुई है सर्जरी

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत तबीयत खराब होने के चलते चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में 31 अक्टूबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin रजनीकांत से मिलने अस्पताल पहुंचे. खबरों के अनुसार, कुछ दिन पहले रजनीकांत की Carotid Artery Revascularisation सर्जरी हुई है. अभी वह इससे रिकवर कर रहे हैं. 

रजनीकांत से मिले MK Stalin

MK Stalin ने अस्पताल जाकर रजनीकांत का हाल लिया. उन्होंने सुपरस्टार को जल्द ठीक होने की दुआ भी दी. बताया जा रहा है कि रजनीकांत कुछ दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. 28 अक्टूबर को रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 'रूटीन मेडिकल चेकअप' के लिए भर्ती करवाया गया था. उनकी पत्नी लता और उनकी टीम ने कहा था कि कोई परेशानी की बात नहीं है. लेकिन रजनीकांत से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि एक्टर को सीने में दर्द और असहज महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

अस्पताल ने जारी किया था बयान

रजनीकांत के भर्ती होने के एक दिन बाद कावेरी अस्पताल ने बयान जारी कर बताया था कि उनकी सर्जरी हुई है और सफल रही है. बयान में कहा गया था, ''कल श्रीमान रजनीकांत को चक्कर आने की समस्या के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनकी गहन जांच की थी. इसके बाद उन्हें Carotid Artery Revascularisation सर्जरी करवाने की सलाह दी गई. आज यह प्रक्रिया सफल रही है और अभी वह अच्छे से रिकवर कर रहे हैं. कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया आ सकता है.''

सालों से साउथ सुपरस्टार Rajinikanth का इंतजार कर रहा ये गांव! खास है एक्टर से कनेक्शन

दिवाली पर रिलीज होगी रजनी की फिल्म

Advertisement

रजनीकांत के जल्द ठीक होने की दुआ उनके फैंस कर रहे हैं. 25 अक्टूबर को ही रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रजनीकांत की नई फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसको देखने का इंतजार भी फैंस को है. इस दिवाली के मौके पर रजनीकांत की फिल्म Annaatthe रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. Annaatthe, 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement