Advertisement

साउथ स्टार महेश बाबू के पिता को आया हार्ट अटैक, 2 महीने पहले हुआ था मां का निधन

महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी को आनन-फानन में हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में एमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया. देर रात 1 बजकर 15 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. डॉक्टर्स ने बिना देरी करते हुए 20 मिनट के अंदर कृष्णा को सीपीआर दिया और होश में लाने की कोशिश की गई.

महेश बाबू, कृष्णा महेश बाबू, कृष्णा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू एक बार फिर इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ था. वहीं अब खबर आई है कि उनके पिता कृष्ण घट्टामनेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को महेश बाबू के पिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण कॉन्टिनेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

देर रात अचानक पड़ा दिल का दौरा

महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी को आनन-फानन में हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में एमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया. देर रात 1 बजकर 15 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. डॉक्टर्स ने बिना देरी करते हुए 20 मिनट के अंदर कृष्णा को सीपीआर दिया और होश में लाने की कोशिश की गई. इसके बाद कृष्णा को आईसीयू में शिफ्ट कर वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

डॉक्टर्स ने बताया कि कृष्णा की हालत अभी भी गंभीर है. उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर ही रखा जाएगा. फिलहाल ट्रीटमेंट जारी कर दिया गया है. कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश में लगी हुई है. परिवार को भी लगातार जानकारी दी जा रही है. 

कौन हैं कृष्णा

कृष्णा 79 साल के हैं. महेश बाबू के पिता भी तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रहे हैं. उन्होंने अपना डेब्यू Thene Manasalu से लीड एक्टर के तौर पर किया था. कृष्णा ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में मोसागालागु मोसागाडु, अलुरी सीता रामराजू को प्रोड्यूस किया है. कृष्णा ने अपने पूरे करियर में तकरीबन 350 फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

महेश बाबू की मां का निधन

इसी साल 28 सितंबर को ही महेश बाबू की मां का भी निधन हो गया था. महेश की मां इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं, हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंदिरा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भी वेंटिलेटर पर रखा गया था. महेश बाबू का परिवार उनकी मां के बेहद करीब था. इंदिरा देवी से महेश के पिता कृष्णा ने तलाक ले लिया था, और दूसरी शादी कर ली थी. मां से पहले महेश के बड़े भाई रमेश बाबू का भी जनवरी में देहांत हो गया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement