Advertisement

थलपति विजय की 'लियो' का जबरदस्त क्रेज, यूके में शाहरुख का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार!

कमल हासन की 'विक्रम' बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपना सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'लियो' में हीरो थलपति विजय हैं. फिल्म का ऐसा क्रेज है कि विदेशों में इसकी द्वांस बुकिंग रिकॉर्ड बनाने लगी है. यूके में तो 'लियो' पहले दिन, सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बनने जा रही है.

थलपति विजय, शाहरुख खान थलपति विजय, शाहरुख खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान को विदेशों में भारतीय सिनेमा का चेहरा माना जाता है. ओवरसीज मार्किट में उनकी फिल्मों की पॉपुलैरिटी को टक्कर दे पाना आसान काम नहीं है. लेकिन साउथ के बड़े स्टार थलपति विजय अब ये कमाल कर रहे हैं. विजय की अगली फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए ओवरसीज मार्किट में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

Advertisement

विदेशी मार्किट में फिल्म की बुकिंग इतनी तेजी से चल रही है कि ये कई बड़ी भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड जको टक्कर देती नजर आएगी. यूके में तो 'लियो' का क्रेज ऐसा है कि रिलीज से 19 दिन पहले ही फिल्म वहां कमाई के रिकॉर्ड बनाने लगी है. यूके में थलपति विजय की फिल्म सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. 

क्यों खास है 'लियो'?
डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म 'कैथी' (2019) से अपना एक सिनेमेटिक यूनिवर्स तैयार करना शुरू किया था. कार्थी के लीड रोल वाली ये फिल्म आज एक कल्ट मानी जाती है. इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्म कमल हासन स्टारर 'विक्रम' (2022) थी. पैन इंडिया रिलीज 'विक्रम' को हिंदी ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया. 

अब 'लियो' इसी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. ये भी ऑरिजिनल तमिल वर्जन और हिंदी के साथ ये भी पांच भाषाओं में रिलीज होगी. थलपति विजय स्टारर 'लियो' में संजय दत्त भी हैं और कुछ बड़े कैमियो भी होने वाले हैं. फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और इसे बहुत पसंद किया गया था. 

Advertisement

यूके में अभी से धमाल मचा रही 'लियो' 
एडवांस बुकिंग से ही 'लियो', यूके में 265,000 पाउंड (2.68 करोड़ रुपये) से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. इस शानदार ग्रॉस के साथ 'लियो', रिलीज से 19 दिन पहले ही यूके में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इसने यूके में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' 1 को भी पीछे छोड़ दिया है. 

शाहरुख खान की रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान', यूके में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म है. लेकिन अगर 'लियो' इसी तरह आगे बढ़ती रही तो ये एडवांस बुकिंग से ही शाहरुख की फिल्म को पीछे छोड़ देगी. यूके में भारतीय फिल्मों के टॉप 3 ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

1. पठान- 3.23 करोड़ रुपये
2. जवान- 3.11 करोड़ रुपये
3. सुल्तान- 2.75 करोड़ रुपये 

'लियो' की रिलीज में अभी 19 दिन बाकी हैं और अभी इसका ट्रेलर आना भी बाकी है. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है और ट्रेलर के बाद एडवांस बुकिंग और तेजी से बढ़ेगी. इस हिसाब से ये लगभग तय नजर आ रहा है कि थलपति विजय की फिल्म यूके में पहले दिन शाहरुख की फिल्मों से भी ज्यादा कमाई करने वाली है. इसके साथ ही ये यूके में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement