Advertisement

चुनाव से पहले आए 2 एपिसोड के शो से क्यों मचा अमेरिकी राजनीति में बवाल?

टीवी नेटवर्क Showtime ने हाल ही में अपनी टीवी सीरीज़  The Comey Rule को रिलीज़ किया है. जो सिर्फ दो एपिसोड की है.

डोनाल्ड ट्रंप के किरदार में  Brendan Gleeson (फोटो: Showtime) डोनाल्ड ट्रंप के किरदार में Brendan Gleeson (फोटो: Showtime)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे अमेरिका में इस वक्त पूरा माहौल चुनावी हो चुका है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में अब जो भी हो रहा है उसका सीधा असर चुनाव पर पड़ रहा है. हाल ही में अमेरिका में एक दो एपिसोड का टीवी शो रिलीज़ हुआ है, जिसने अमेरिकी राजनीति में भूचाल मचा दिया है. क्योंकि इस टीवी शो में अमेरिका की मौजूदा राजनीति को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं, जिनका सीधा असर अमेरिकी चुनाव पर पड़ सकता है. 

टीवी नेटवर्क Showtime ने हाल ही में अपनी टीवी सीरीज़  The Comey Rule को रिलीज़ किया है. जो सिर्फ दो एपिसोड की है. ये शो अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कूमी की किताब A Higher Loyalty पर आधारित है. सीरीज़ में 2016 के चुनाव से पहले हुए कुछ खुलासों और उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती कार्यकाल को बताया गया है. 

दो एपिसोड की इस सीरीज़ में क्या है?
किसी टीवी शो का सिर्फ दो एपिसोड का होना ये दर्शाता है कि इसे जल्दबाजी में बनाया गया है या एक निश्चित वक्त पर रिलीज़ करने के इरादे से पूरा नहीं किया गया है. यहां भी ऐसा ही हुआ है, डेढ़-डेढ़ घंटे के दो एपिसोड की शुरुआत 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले होती है. जब बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते वक्त ही विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के कुछ ईमेल को लेकर खुलासा होता है. आरोप था कि हिलेरी क्लिंटन ने बतौर विदेश मंत्री के तौर पर कुछ काम के लिए अपने पर्सनल ईमेल का इस्तेमाल किया, जो बाद में अंत में रूस के हाथ लग गए.

इस कहानी के अलावा डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और शुरुआती दिनों की कुछ कहानी दिखाई गई है. सीरीज़ देखने पर आपको पता लगेगा कि अमेरिकी लोग कितना डरे हुए थे कि अगर डोनाल्ड ट्रंप एक दिन उनके राष्ट्रपति बनेंगे तो क्या होगा. अंतत: ट्रंप बन ही जाते हैं. सत्ता में आते ही ट्रंप कुछ बदलाव करते हैं, रूस के साथ उनके संबंधों की बात सामने आती है. कैंपेन में रूस का मदद करने का खुलासा होता है और फिर जेम्स कूमी को FBI के डायरेक्टर पद से हटा दिया जाता है. ये करीब चार घंटे के वक्त में समेटा गया है. 

Advertisement
Photo: Showtime


सीरीज़ में किसका काम कैसा है?
इस शो में डोनाल्ड ट्रंप का किरदार Brendan Gleeson ने निभाया है, जबकि जेम्स कूमी के किरदार में Jeff Daniels हैं. जेफ डेनियल्स इससे पहले भी ऐसे कई शो में आ चुके हैं जिनका सीधा संबंध अमेरिकी राजनीति से होता है. फिर चाहे वो द न्यूज़रूम हो या फिर द लूमिंग टावर. उनका किरदार काफी सीधा दिखाया गया है, क्योंकि ये किताब ही जेम्स कूमी की है. ऐसे में उनकी छवि साफ सुथरी दिखाई गई है जो पूरी तरह से फैमिली मैन हैं. और जेफ डेनियल्स की स्माइल ऐसे किरदार के लिए काफी है.

अगर Brendan Gleeson की बात करें तो उनके लिए काफी मुश्किल किरदार रहा. क्योंकि वो डोनाल्ड ट्रंप को पर्दे पर उतार रहे थे. हालांकि, उनकी कोशिश काफी हदतक सफल रही. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से बोलते हैं, बोलते वक्त रुकते हैं, सांस लेते हैं, बार-बार अपनी तारीफ करते हैं उन चीज़ों को ब्रैंडन ने सही पकड़ा है. हालांकि, कुछ जगह इससे बेहतर की उम्मीद खुद दिखाई पड़ती है.

अमेरिकी राजनीति में कैसा भूचाल?
इस शो में ये साबित करने पर पूरा ज़ोर दिया गया कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप रूस की मदद से ही जीते थे. रूस ने ही हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ साजिश रची, फिर ट्रंप के लिए माहौल बनाने में मदद मिली. बदले में ट्रंप प्रशासन रूस पर लगी पाबंदी हटाने को तैयार था. ऐसे में अब डेमोक्रेट्स और ट्रंप विरोधियों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति को निशाने पर लिया जा रहा है.

क्योंकि सीरीज़ फिक्शन ना होकर किताब पर आधारित है ऐसे में लोग इसपर यकीन भी कर रहे हैं. हालांकि, अमेरिका में एक तबका ये भी मान रहा है कि ये सीरीज़ पूरी तरह से पक्षपाती है जो सिर्फ और सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. जैसा कि हाल ही में अमेरिका में कई किताबें भी रिलीज़ हुई हैं. ऐसे में चुनाव से पहले सीनेटर से लेकर पार्टी के अन्य नेता इस मसले पर भिड़े हुए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement