Advertisement

Film wrap: 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' पर छिड़ा विवाद, वैभवी डेथ केस में सामने आई नई जानकारी

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और बॉलीवुड फिल्म विवादों में आ गई है. इसके अलावा एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया है कि वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, पर उनके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

द डायरी ऑप वेस्ट बंगाल द डायरी ऑप वेस्ट बंगाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है. फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि बंगाल के हालात 'कश्मीर से भी बदतर' होते जा रहे हैं. इसके अलावा वैभवी उपाध्याय डेथ केस में पुलिस ने बताया कि ड्राइविंग करते हुए लापरवाही का केस रजिस्टर हो चुका है. छानबीन चल रही है. 

Advertisement

अपनी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट को हिंदी में मिले गिनती के शोज, क्या फ्लॉप पैन इंडिया फिल्मों से टेंशन में आया बिजनेस?
मलयालम फिल्म '2018' अब पैन इंडिया रिलीज हो रही है. पूरी दुनिया में तारीफ बटोर चुकी ये फिल्म 3 हफ्ते पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब इसे हिंदी समेत तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया जा रहा है. लेकिन हिदी में इसके शोज इतने कम हैं कि मनमुताबिक शोज मिल पाना मुश्किल है. क्या हिंदी दर्शकों तक पहुंच पाएगी ये फिल्म?

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, ट्रेलर में बंगाल के हालात को बताया था 'कश्मीर से बदतर'
'द केरल स्टोरी' के बाद एक और बॉलीवुड फिल्म विवादों में आ गई है. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है. फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि बंगाल के हालात 'कश्मीर से भी बदतर' होते जा रहे हैं. डायरेक्टर का कहना है कि उन्होंने फैक्ट्स के आधार पर फिल्म बनाई है. 

Advertisement

Barbie Trailer: डॉल्स की दुनिया छोड़ एडवेंचर पर निकली 'बार्बी', पहले ही दिन पहुंची जेल
हॉलीवुड स्टार्स मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग की फिल्म 'बार्बी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आप बार्बी डॉल और उसके बॉयफ्रेंड केन को एडवेंचर पर जाते देखेंगे. दोनों बार्बीलैंड की जन्नत को छोड़कर असली दुनिया में सच्चाई जानने के लिए आए है. लेकिन उनका सफर आसान नहीं है.

वैभवी उपाध्याय के सिर में लगी थी चोट, गाड़ी का शीशा तोड़कर की थी बाहर निकलने की कोशिश, पुलिस का दावा
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया है कि वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, पर उनके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बंजार सिविल अस्पताल में जब एक्ट्रेस को लेकर गए तो उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया. वैभवी की बॉडी उनके भाई अंकित को पोस्टमॉर्टम के बाद हैंडओवर कर दी गई.

साउथ छोड़कर एक्ट्रेस ने पकड़ी भोजपुरी सिनेमा की राह, रितेश पांडे संग हिट होगी जोड़ी!
अपनी पहली फिल्म को लेकर अपर्णा कहती हैं, "सजनवा कैसे तेजब" एक अच्छी कहानी पर बनी फिल्म है. मुझे इसकी कहानी पसंद आई, तो मैं इस फिल्म को करने साउथ से यहां आ गई. भोजपुरी फिल्म में डेब्यू को तैयार अपर्णा कई साउथ और हिंदी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement