Advertisement

पेंट ब्रश के साथ जिंदगी तलाशती लड़की की कहानी, जानिए 'द मैरिड वुमन' में कैसा होगा मोनिका का किरदार?

पीप्लिका एक फायरब्रांड है जो एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जिसे सोसाइटी एक महिला के रूप में कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है. पीप्लिका समाज या लिंग की सीमाओं के परे प्यार की राह चुनती है.

द मैरिड मैन का पोस्टर द मैरिड मैन का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

ALT Balaji और ZEE-5 के अपकमिंग शो, 'द मैरिड वुमन' में मोनिका डोगरा लीड रोल (पीप्लिका) प्ले कर रही हैं. वह एक फ्री-स्पिरिट हैं और एक ऑफ-बीट ट्रैक के साथ समाज के बारे में अपनी राय पेश कर रही हैं. पीप्लिका एक फायरब्रांड है जो एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जिसे सोसाइटी एक महिला के रूप में कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है. पीप्लिका समाज या लिंग की सीमाओं के परे प्यार की राह चुनती है.

Advertisement

पीप्लिका को एक जीवंत कलाकार के रूप में पेश किया गया है जो जिंदगी की अलग-अलग धुनें गुनगुनाती है. ट्रेलर वीडियो में जीवन को देखने के उनके दृष्टिकोण को दिखाया गया है, उनके व्यक्तित्व को सुरक्षित रखने के उनके दृढ़ विश्वास और अपने विचारधारा में उनकी आस्था देखने लायक है. क्या वह सेल्फ-रियलाइजेशन के अपने सफर पर आस्था की मदद कर पाएगी? यही कहानी शो देखने पर खुलेगी.

हाल ही में रिलीज किया गया पीपलीका का मार्मिक पोस्टर उनके किरदार की एक और झलक पेश करता है - एक ऐसा कलाकार, जो पेंटब्रश और लिब्रेटिंग विचारों के मजबूत और आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोक्स का उपयोग करके कैनवास और अपने स्वयं के जीवन को जीवंत रंगों के साथ चित्रित करता है. कैनवस पर पीप्लिका की स्केचिंग कला, उसे अपने स्वयं के जीवन का प्रभार लेने और उसे उसी तरीके से आकार देने के रूप में दर्शाता है जैसे वह चाहती है. 

Advertisement

कब और कहां देख पाएंगे द मैरिड वुमन?

'द मैरिड वुमन' के ट्रेलर ने रचनात्मक रूप से पीपलीका के विविध पहलुओं को दिखाता है, जो हालांकि, समाज का एक हिस्सा है, फिर भी उन सभी से अलग है. 'द मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है. शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करैक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं. 'द मैरिड वुमन' 8 मार्च से केवल ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement