Advertisement

टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज पर रेप-दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

टिक टॉक स्टार दानिश अल्फाज पर कई गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उनपर बलात्कार, अननैचुरल सेक्स, दहेज उत्पीड़न और धोखा देने जैसे आरोप हैं. अभी दानिश फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कुछ दिनों पहले ही दानिश ने एक्ट्रेस डेजी शाह के साथ अपने म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

मशहूर टिक टॉक स्टार और सिंगर दानिश अल्फाज के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. दानिश पर उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और रेप का मामला दर्ज कराया है. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 498 के तहत टिकटॉक स्टार पर केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच हो रही है.

दानिश पर लगे गंभीर आरोप

Advertisement

दानिश अल्फाज पर कई गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उनपर बलात्कार, अननैचुरल सेक्स, दहेज उत्पीड़न और धोखा देने जैसे आरोप हैं. ऐसे में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अननैचुरल सेक्स), 498(a) (गैरकानूनी रूप से शोषण और मांग), 406 (धोख देना) और 34 के तहत मामले को दर्ज किया गया है. अभी दानिश फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दानिश अल्फाज उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 18 मार्च 1991 को हुआ था. दानिश को फेम मिला पूमन पांडे और शक्ति कपूर की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा से, उन्होंने इस फिल्म के लिए एक गाना गाया था. दानिश इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक म्यूजिक एल्बम रिलीज की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को देखा गया था. उन्होंने सिंगर मीका सिंह के साथ भी काम किया हुआ है. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्टर कम ही बात करते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से रहा है रिश्ता

बताया जाता है कि साल 2020 में दानिश अल्फाज की मुलाकात एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना इस्लाम खान से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों के रिश्ते की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. हालांकि कुछ महीनों के बाद ही वो अलग हो गए थे. कहा जाता है कि दोनों का ब्रेकअप काफी खराब रहा था.

दानिश अल्फाज ने 'द जर्नी ऑफ कर्मा', 'बरसात', 'दानिश अल्फाज एंड श्रिया जैन: हाफ बॉयफ्रेंड' और 'बड़ी आसानी से' नाम के गानों में काम किया है. वो अपने कॉलेज के दिनों में काफी पॉपुलर हुआ करते थे. उन्होंने सुपर हंट 7 और वाटिका प्रतिभा फेस्ट 2014 को भी जीता था.

(इनपुट: देव कोटक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement