Advertisement

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, अजय-सनी देओल समेत सेलेब्स ने यूं दी बधाई

भारत ने अब तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 6 पदक जीते थे. इसमें से 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल थे. मगर सभी को इंतजार था इस बार के पहले गोल्ड का. भले ही ये देर से आया मगर उतनी ही ज्यादा खुशियां देशवासियों के लिए लेकर आया है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके पर बहुत खुश हैं और नीरज को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अजय देवगन, नीरज चोपड़ा अजय देवगन, नीरज चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
  • सनी देओल और अजय देवगन ने किया ट्वीट

टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है और इसी बीच भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. भाला थ्रो प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा ने कमाल का खेल दिखाया है और गोल्ड मेडल जीत लिया है. उनकी इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. भारत ने अब तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 6 पदक जीते थे. इसमें से 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल थे. मगर सभी को इंतजार था इस बार के पहले गोल्ड का. भले ही ये देर से आया मगर उतनी ही ज्यादा खुशियां देशवासियों के लिए लेकर आया है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके पर बहुत खुश हैं और नीरज को शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड ने दी बधाई

हर तरफ से टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई मिल रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी नीरज को बधाइयां मिल रही हैं. शहनाज गिल, स्वरा भास्कर, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, रोनी स्क्रूवाला, चित्रांगदा सिंह और सनी देओल समेत स्टार्स इस मौके पर नीरज को कॉन्ग्रेचुलेट करते नजर आ रहे हैं. 

 

 

 

 

 

सनी-अजय देवगन ने किया विश

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने नीरज को गोल्ड मेडल मिलने पर बधाई दी. फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा- क्या ऐतिहासिक क्षण हैं. #NeerajChopra का स्प्लेंडिड गोल्डन थ्रो. इस शानदार उपलब्धि के लिए आपको बधाई. भारत को आप पर गर्व है. #Gold #Tokyo2020. शहनाज गिल ने लिखा- कॉन्ग्रचुलेशन्स नीरज. आपके साथ 1.3 बिलियन देशवासियों की दुआएं हैं.

एक्टर अजय देवगन ने ट्विटर पर नीरज की फोटो शेयर करते हुए लिखा- टोक्यो ओलंपिक्स के लिए बधाई हो नीरज. आप और तरक्की करो. आपने अपने पैरेंट्स और देशवासियों का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है. मैं बता नहीं सकता कि कितना खुश हूं. ये लाजवाब है. 

Advertisement

 

23 साल की उम्र में दिलाया गोल्ड

बता दें कि पानिपत में जन्में नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं. नीरज चोपड़ा महज 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने भारत को ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसके अलावा वे साल 2018 में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स का भी हिस्सा रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement