Advertisement

विवाद के बाद पहली बार साथ आए खेसारी लाल और काजल राघवानी, फैंस को पसंद आ रहा है 'आठवां अजूबा बनवले'

Khesari Lal song: गाना 'एंटर 10 रंगीला' के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. एंटर 10 रंगीला के करीब 7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. खेसारी के इस गाने को अबतक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 96 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

Bhojpuri Latest Songs: Bhojpuri Latest Songs:
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं
  • खेसारी और काजल ने साथ किया काम

Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हर गाना सुपरहिट होता है. ऐसे में अगर गाना काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ हो तो इसके हिट होने की संभावना और बढ़ जाती है. खेसारी ने अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ (Pyar Kiya To Nibhana) का गाना ‘आठवां अजूबा बनवले’ (Athwa Ajooba Banavle) का वीडियो जारी किया है. 

Advertisement

इसमें मोशन पोस्टर्स के जरिए दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखी जा सकती है. गाना 'एंटर 10 रंगीला' के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. एंटर 10 रंगीला के करीब 7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. खेसारी के इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 96 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

'आठवां अजूबा बनवले' के लिरिक्स अजीत हलचल ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन और म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वहीं, इसके कंपोजर शुभम तिवारी हैं. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके डांस के दीवाने हो गये हैं. खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग के अलावा डांस को लेकर भी जाने जाते हैं.

बता दें कि खेसारी और काजल राघवानी के बीच विवाद के बाद दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर दोनों साथ काम कर रहे हैं. खेसारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ छठ के मौके पर उनकी फिल्म ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी, इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. अब ये जोड़ी फिल्म 'डोली सजा के रखना' की शूटिंग कर रही है. इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement