Advertisement

Trishakar Madhu New Video: त्रिश्कर मधु का नया वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल

Trishakar Madhu Bhojpuri Song: अंकुश राजा (Ankush Raja Song) का ये गाना भोजपुरी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने का टाइटल है जोखल हवे मोर बलमुआ (Jokhal hawe mor balamua). इस गाने के वीडियो में त्रिश्कर मधु ने बेहतरीन डांस किया है.

Trishakar Madhu Jokhal Hawe Balamua Bhojpuri Song Trishakar Madhu Jokhal Hawe Balamua Bhojpuri Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में त्रिश्कर मधु ने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. हाल में वायरल हुए उनके एक एमएमएस के कारण वो सुर्खियों में रहीं. लेकिन अब उनका एक नया गाना जबरदस्त वायरल हो रहा है. यह गाना कई सुपरहिट भोजपुरी गानें दे चुके अंकुश राजा ने गाया है.

अंकुश राजा (Ankush Raja Song) का ये गाना भोजपुरी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने का टाइटल है जोखल हवे मोर बलमुआ (Jokhal hawe mor balamua). इस गाने के वीडियो में त्रिश्कर मधु ने बेहतरीन डांस किया है.

Advertisement

उनके इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ये भोजपुरी वीडियो वायरल हो गया है. गाने को गर्दा सियादीह ने लिखा है और रौशन सिंह ने इसका संगीत तैयार किया है.

इस गाने के कई रील भी बन चुके हैं. लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से शेयर किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement