Advertisement

'तू मेरी मोहब्बत है' का ट्रेलर रिलीज, रोमांस में डूबे दिखे Ankush Raja-Kajal Raghwani

वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है. बात करें फिल्म के गीत संगीत की, तो फिल्म का म्यूजिकल एपियरेंस इसे और भी खास बनाता है. ट्रेलर में फिल्म के बेहद प्यारे-प्यारे गाने नजर आये, तो एक्शन भी भरपूर है.

अंकुश राजा, काजल राघवानी अंकुश राजा, काजल राघवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • एक्शन-रोमांस से भरपूर है ट्रेलर
  • भोजपुरी फिल्म 2022
  • अंकुश राजा-काजल की जबरदस्त केमिस्ट्री

सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'तू मेरी मोहब्बत है' (Tu Meri Mohabbat Hai) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. वायरल स्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) और सुपर हॉट काजल राघवानी (Kajal Raghwani) स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर मार्श मेलोडी भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है. फिल्म 'तू मेरी मोहब्बत है' रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन सूरज साह ने किया है. वही इस फिल्म के निर्माता भी हैं.  

Advertisement

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में कहानी के अलग अलग मजेदार शेड्स नजर आये हैं. ट्रेलर में काजल राघवानी की अदाकारी फिर से धमाल मचा रही है. अंकुश राजा के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आने वाली है. आपको याद होगा कि निर्देशक सूरज साह ने ही सुपर हिट फिल्म दीवानापन में काजल राघवानी की जोड़ी खेसारीलाल यादव के साथ लगाई थी, जिसके बाद दोनों को खूब सफलता मिली थी. अब सूरज साह ही काजल को अंकुश राजा के साथ लाये हैं, ट्रेलर के हिसाब से जोड़ी फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही है. 

हनीमून पर Nidhi Jha, बैकलेस ड्रेस पहनकर पतिदेव संग दिए पोज

वहीं वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है. बात करें फिल्म के गीत संगीत की, तो फिल्म का म्यूजिकल एपियरेंस इसे और भी खास बनाता है. ट्रेलर में फिल्म के बेहद प्यारे-प्यारे गाने नजर आये, तो एक्शन भी भरपूर है. लेकिन सबसे खास फिल्म का क्लाइमेक्स है, जो आपको फिल्म देखने के लिए प्रेरित करता है. 

Advertisement

रानी चटर्जी ही नहीं, इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस के अफयेर ने भी बटोरी सुर्खियां

फिल्म 'तू मेरी मोहब्बत है' बेहद साफ सुथरी बनी मूवी है. एक सार्थक कमर्सिअल फिल्म की सभी कसौटी पर खड़ी उतरने वाली है ये फिल्म. इसकी शूटिंग यूपी में की गई है. मूवी के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल शाह, कुंवर कश्यप हैं. एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं. फिल्म की स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडेय, देव सिंह, आनन्द मोहन, ज़फर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव, जुबैर शाह, मिलन मन्जोषी, कुंवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैन चौबे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement